जयसिंहनगर में मृत मिला तेंदुआ, आपसी संघर्ष में मौत

Leopard dead body was founded in Jaisingh Nagar forest range
जयसिंहनगर में मृत मिला तेंदुआ, आपसी संघर्ष में मौत
जयसिंहनगर में मृत मिला तेंदुआ, आपसी संघर्ष में मौत

डिजिटल डेस्क शहडोल । जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र के देवरी गांव के जंगल में सोमवार शाम एक तेंदुए का शव बरामद किया गया। तेंदुए की गर्दन टूटी हुई थी। मंगलवार को उसका पोस्टमार्टम किया गया। पीएम रिपोर्ट के मुताबिक गर्दन की हड्डी टूटने की वजह से तेंदुए की मौत हुई है। शहडोल सर्किल के सीसीएफ अशोक  जोशी का कहना है कि आपसी संघर्ष की वजह से तेंदुए की मौत हुई है। जिस क्षेत्र में तेंदुए का शव मिला था, सोमवार रात उसके आसपास कई बार एक अन्य तेंदुए को देखा गया है। फिर भी पूरे मामले की विधिवत जांच कराई जा रही है। सीधी से डॉग स्क्वॉड को बुलाकर आसपास सर्चिंग अभियान चलाया गया। अभी तक की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
जयसिंहनगर वन क्षेत्र में करीब 15 तेंदुओं और 4 बाघों का मूवमेंट है। आए दिन बाघ और तेंदुए जानवरों का शिकार कर रहे हैं। सोमवार को देवरी गांव के पास एक तेंदुए का शव मिला था। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आपसी संघर्ष में तेंदुए की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गर्दन टूटने से मौत होना सामने आया है।
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस समय तेंदुओं का मेल्टिंग पीरियड चल रहा है। ऐसे में दो नर तेंदुओं के बीच हुए संघर्ष में एक की मौत हो गई। सोमवार शाम को इसकी सूचना मिली थी। इसके बाद पूरा अमला मौके पर पहुंच गया। आसपास घेराबंदी कर दी गई है। शाम होने की वजह से पोस्टमार्टम नहीं किया गया। एसडीओ जयसिंहनगर ने बताया कि रात में टीम घटनास्थल पर रुकी हुई थी। इस दौरान कई बाद एक अन्य तेंदुआ दहाड़ता हुआ उस क्षेत्र में आया। बाद में पटाखे फोड़कर उसे भगाया गया। गौरतलब है कि शहडोल सर्किल में पिछले तीन माह के भीतर पांच बाघ और एक तेंदुए का शिकार हो चुका है।
रेलवे स्टेशन में कराई जाएगी सर्चिंग
शहडोल सर्किल के सीसीएफ अशोक जोशी का कहना है कि वन्य प्राणियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। सोमवार को ही यह साफ हो गया था कि आपसी संघर्ष में तेंदुए की मौत हुई है। इसके बाद भी हमने पूरे इलाके में कॉम्बिंग की। सीधी से डॉग स्क्वॉड बुलाया गया था। मंगलवार को उसकी मदद से सर्चिंग की गई। उन्होंने बताया कि हमारा सर्चिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। आने वाले दिनों में हम रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में भी सर्चिंग अभियान चलाएंगे। लोगों के बीच जागरुकता और डर फैलाना भी जरूरी है। उनका कहना है कि शहडोल सर्किल के लिए डॉग स्क्वाड की मांग भी की जा रही है।

 

Created On :   14 Feb 2018 1:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story