तेंदुए को मारकर उतार रहे थे खाल, वन विभाग को भनक तक नहीं -ग्रामीणों की सजगता के बाद जागा 

Leopard was killing and removing skins, not inking the department - awakened after awareness of villagers
तेंदुए को मारकर उतार रहे थे खाल, वन विभाग को भनक तक नहीं -ग्रामीणों की सजगता के बाद जागा 
तेंदुए को मारकर उतार रहे थे खाल, वन विभाग को भनक तक नहीं -ग्रामीणों की सजगता के बाद जागा 

डिजिटल डेस्क शहडोल । वन्य प्राणी तेंदुए के शिकार के मामले में वन अमला फिर सुर्खियों में आ गया है। एक ओर मप्र तेंदुए के मामले में नंबर वन पर आ गया है तो दूसरी ओर शिकार होने लगे हैं। बुढ़ार वन परिक्षेत्र में भटक कर आ पहुंचे तेंदुए को शिकारियों ने निशाना बना लिया। वह तो भला हो ग्रामीणों का जिन्होंने इसकी पोल खोल दी। अर्झुला बीट के पीएफ क्रमांक 811 में शिकारियों ने सोमवार की रात न केवल तेदुए को मारा, बल्कि उसकी खाल उतार रहे थे। सुबह के समय जब कुछ ग्रामीण निस्तार आदि के लिए जंगल की ओर पहुंचे जिन्हें देखकर शिकारी भाग खड़े हुए। आबादी से लगे क्षेत्र में वन्य प्राणी का शिकार हो गया और वन अमले को भनक तक नहीं लगी। हालांकि सूचना पर पहुंचे अमले ने तेंदुए के शव को अपने कब्जे में लिया। मौके पर डॉग ले जाया गया। संदेह के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। इस बारे में देर शाम तक विभाग को कोई अफसर बात करने को तैयार नहीं था। अधिकारियों को लगातार फोन लगाया गया, लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया।
 

Created On :   30 Dec 2020 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story