तेज हवा के साथ हुई हल्की बारिश, अभी और भी हो सकती है बूंदा-बांदी

light rain showers seen at some places of Vidarbha
तेज हवा के साथ हुई हल्की बारिश, अभी और भी हो सकती है बूंदा-बांदी
तेज हवा के साथ हुई हल्की बारिश, अभी और भी हो सकती है बूंदा-बांदी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रविवार की शाम को आसमान में बादल छाने लगे और देखते ही देखते तेज हवा चलने लगी। तेज हवा के साथ ही शहर में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की बौछारें भी पड़ीं। तेज हवा चलने के कारण शहर में विभिन्न जगहों पेड़ की टहनिया टूट गईं। कुछ जगह बिजली के तार टूटने के कारण कुछ समय के िलए बिजली बाधित रही। वहीं, सोमवार को नागपुर के अलावा विदर्भ के कुछ हिस्सों में हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है।

मौसम : आंधी में बत्ती गुल, 5 जगह गिरे पेड़
 
रविवार शाम को बेमौसम बारिश के पहले चली तेज आंधी के कारण शहर के अधिकांश हिस्सों की बत्ती गुल हो गई। तेज हवा के कारण कई जगह केबल टूट गए। महावितरण की तरफ से एहतियात के तौर पर कई इलाकों की आपूर्ति बंद कर दी गई थी। महल, सिविल लाइन्स, गांधीबाग व कांग्रेस नगर विभाग के तहत आनेवाले इलाकों की रविवार शाम बिजली गुल हो गई। महावितरण की तरफ से दुरुस्ती कार्य जारी रहा। वर्धा रोड, उमरेड रोड, सीए रोड, कोराड़ी रोड व पश्चिम नागपुर में शाम को गई बिजली देर रात आई। धरमपेठ, कांग्रेस नगर, धंतोली, दिघोरी, सक्करदरा, जरीपटका, सुगतनगर, रामपेठ, महल, मानेवाड़ा समेत कई इलाकों में बिजली गुल हुई आैर मरम्मत कार्य जारी था। उधर, आंधी के कारण पांच जगह पेड़ भी धराशायी हुए। ग्रामीण पुलिस मुख्यालय, जूना सक्करदरा बौद्ध विहार के पास, देशपांडे लेआउट, एनआईटी गार्डन व महल टाउन हाल के पास पेड़ गिरने की सूचना मिली।

Created On :   29 March 2020 2:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story