प्रदेश की तरह ही जिले में जल्द ही आने वाला है पीक, १४२ पॉजिटिव मिले

Like the state, the peak is coming soon in the district, 142 positives found
प्रदेश की तरह ही जिले में जल्द ही आने वाला है पीक, १४२ पॉजिटिव मिले
शहडोल प्रदेश की तरह ही जिले में जल्द ही आने वाला है पीक, १४२ पॉजिटिव मिले

डिजिटल डेस्क शहडोल  आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर ने दावा किया है कि प्रदेश मेें अगले दो-चार दिनों में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का पीक आ सकता है। जिले में जिस तरह से कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं, उससे भी इस बात के संकेत मिल रहे हैं। जिस तेजी से मरीज बढ़ रहे हैं, उसी तेजी से नए संक्रमित और एक्टिव केस में गिरावट आने की संभावना है। 
    वर्तमान में जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या ११३८ हो गई है। सोमवार को १४२ नए मरीज मिले हैं। वहीं पिछले तीन दिनों में ही पांच सौ से अधिक नए केस मिल चुके हैं। शनिवार को जहां २०९ केस मिले थे। वहीं रविवार को तीसरी लहर के सबसे अधिक २९७ केस मिले थे। जिले में १० जनवरी से संक्रमण तेजी से बढ़ा है। बीते १५ दिनों में करीब १५०० मरीज मिल चुके हैं। कोरोना की दूसरी लहर में भी १० अप्रैल के बाद केस तेजी से बढऩे शुरू हुए थे और अप्रैल के अंतिम सप्ताह से केस में कमी आने लगी थी। 
हॉस्पिटल में भर्ती छह मरीज 
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को १२४० लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें से १४२ में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं ५४ मरीज स्वस्थ हुए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या बढक़र ११३८ हो गई है। इनमें से ११३२ होम आइसोलेशन में हैं, जबकि ६ चिकित्सालयों में भर्ती हैं। भर्ती मरीजों में कोरोना के साथ-साथ कुछ और समस्याएं भी हैं। तीसरी लहर में अब तक एक ९४ वर्षीय मरीज की कोरोना से मौत हुई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। तीसरी लहर में जिस  तेजी से केस बढ़ रहे हैं। उसी रफ्तार में मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं। अब तक करीब ३०० मरीज घर पर रहकर ही स्वस्थ हो चुके हैं। 
एलआईसी ऑफिस को बनाया कंटेनमेंट जोन 
एक साथ कई मरीजों के संक्रमित होने पर अब कंटनेमेंट जोन भी बनाए जा रहे हैं। रविवार को जहां दो कंटेनमेंट जोन नर्सिंग कॉलेज और मोती गार्डन बनाए गए थे। वहीं सोमवार को एलआईसी ऑफिस को भी कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। वहीं जिन परिवारों में एक से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं। वहां भी कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। जिले में इस तरह के २१२ कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को जरूर केस कम हुए हैं, लेकिन अभी केस और बढऩे की संभावना है, इसलिए लोग किसी तरह की लापरवाही न बरतें।

Created On :   25 Jan 2022 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story