बुधवार व शुक्रवार को रैपुरा तहसील में लगाया जायेगा लिंक कोर्ट

Link court will be set up in Raipura Tehsil on Wednesday and Friday
बुधवार व शुक्रवार को रैपुरा तहसील में लगाया जायेगा लिंक कोर्ट
पन्ना बुधवार व शुक्रवार को रैपुरा तहसील में लगाया जायेगा लिंक कोर्ट

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। जिले के शिक्षा विभाग के मुखिया जिला शिक्षा अधिकारी की कुर्सी दो दिनों से खाली है। पन्ना जिला शिक्षा अधिकारी की कुर्साी पर सर्वाेधिक समय तक जिम्मेदारी संभालने वाले जिला शिक्षा अधिकारी कमल सिंह कुशवाहा अपनी शासकीय सेवा अवधि पूरी कर दिनांक ३१ मार्च २०२२ को सेवानिवृत्त हो गये। सेवानिवृत्ति के साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिलें में शिक्षा अधिकारी के प्रभार को लेकर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और जिला कलेक्टर जो फाइल बढाई  थी उस पर दो दिन के बाद भी फैसला नही होने से जिला शिक्षा अधिकारी के प्रभार को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जिला शिक्षा अधिकारी के सेवानिवृत्व होने के बाद न तो शासन स्तर से पन्ना जिले में जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में किसी की पदस्थापना की गई है और न ही जिले के कलेक्टर के द्वारा इस सबंध में कोई आदेश जारी किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी की खाली हुई कुर्सी के उत्तरधिकारी के प्रभार के रूप में सूत्रो की जानकारी के अनुसार जिला स्तर से प्रभार के लिये कलेक्टर तथा मुख्यकार्यपालन अधिकारी की ओर जो फाइल सेवानिवृत्ति सेू पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बढ़ाई गई थी उनके द्वार जिले के तीन हायर सेकण्डरी स्कूल के प्राचार्य श्रीमती साधना अवस्थी प्राचार्य मॉडल स्कूल पन्ना,श्रीमती भारती खरे प्राचार्य शासकीय मनहर कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय पन्ना, प्राचार्य एवं प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सूर्य भूषण मिश्रा तथा एडीपीसी शिक्षा विभाग प्रभारी प्राचार्य डाइट पन्ना रवि खरे के नाम भेजे गये थे परंतु दो दिन गुजर जाने के बाद भी जिला शिक्षा अधिकारी के प्रभार को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है और इसको लेकर पूरे शिक्षा महकमें में जोर-शोर से चर्चा चल रही है। चर्चा इस बात की भी है कि पन्ना जिला शिक्षा अधिकारी की कुर्सी कें प्रभार को लेेकर जहां उक्त नाम सामने आ रहे है वहीं शासन स्तर से पन्ना जिला शिक्षा अधिकारी की कुर्सी पर स्थाई रूप से पदस्थापना को लेकर मध्य प्रदेश शासन लोक शिक्षण संचनालय स्कूल शिक्षा विभाग  के अधिकारियों के यहां भी कुछ दावेदारो के नामों की चर्चायें सामने आई है जिनमें लोक शिक्षण संचनालय में पदस्थ सहायक संचालक एस.पी.एस.बिशेन,सागर जिले में डाइट के प्रभारी प्राचार्य अभिलाष चतुर्वेदी,सतना के डाइट प्राचार्य उपसंचालक सच्चिदानंद पाण्डेय के नामों की चर्चायें है उपसंचालक सच्चिदानंद पाण्डेय निवृत्व मान जिला शिक्षा अधिकारी श्री कुशवाहा के पूर्व पन्ना जिला शिक्षा अधिकारी रहे चुके है वही अभिलाष चतुर्वेदी भी काफी समय पूर्व पन्ना जिला शिक्षा अधिकारी रह चुके है। जिला शिक्षा अधिकारी की खाली कुर्सी पर कौन बैठेगा इसका फैसला शीघ्र होने की उम्मीद की जा रहही है फिर हाल सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी शिक्षा विभाग के सामान्य कामकाज का प्रभार राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के एडीपीसी एवं डाईट के प्रभारी प्राचार्य रवि खरे को सौप गये है।

Created On :   3 Sept 2022 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story