- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शेर कभी गीदड़ों की धमकियों से डरा...
शेर कभी गीदड़ों की धमकियों से डरा नहीं करते
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राऊत की ओर से लगाए गए आरोपों पर भाजपा ने जोरदार पलटवार किया है। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राऊत विक्टिम (पीड़ित) कार्ड खेलने का प्रयास कर रहे हैं। यदि राऊत के पास कोई तथ्य है तो वह अदालत में पेश कर सकते हैं। राऊत के ‘हम आपके घर में घुसेंगे तो आप नागपुर नहीं जा पाएंगे’ वाले बयान पर फडणवीस ने कहा कि शेर कभी गीदड़ों की धमकियों से डरा नहीं करते। फडणवीस ने बुधवार को गोवा में कहा कि राऊत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) क्यों कार्रवाई कर रही है, इसका जवाब ईडी खुद देगी। लेकिन मोदी सरकार यातना नहीं देती है। राऊत के भाजपा की ओर से सरकार गिराने की कोशिश किए जाने के आरोपों पर फडणवीस ने कहा कि राज्य में भाजपा कोई नया राजनीतिक समीकरण नहीं बना रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रखर विपक्ष की भूमिका निभाएगी। भाजपा राज्य में अपने बहुमत पर सरकार बनाएगी।
हर सुबह मनोरंजन करते हैं राऊत
फडणवीस ने कहा कि राऊत शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक हैं। संपादक को मालूम होता है कि दिन भर सुर्खियों में बने रहने के लिए खबर की हेडलाइन क्या देनी है? उसी हिसाब से राऊत बयान देते रहते हैं। फडणवीस ने कहा कि राऊत का बयान सुनकर हमारा मनोरंजन हुआ है। इससे ज्यादा उनके बयान पर कुछ नहीं कहा जा सकता। वह हर दिन सुबह 9 बजे मीडिया के जरिए मनोरंजन करते हैं। इसलिए हम उनके बयानों को ज्यादा तव्वजों नहीं देंगे।
जांच के डर से बौखला गए हैं राऊतः सोमैया
जबकि भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि जांच के डर से राऊत की बौखलाहट सामने आ रही है। राऊत के एक साझेदार प्रवीण राऊत 1037 करोड़ रुपए के पीएमसी बैंक घोटाला मामले में जेल में बंद हैं। राऊत परिवार के दूसरे व्यवसायी साझेदार सुजीत पाटकर की फर्जी कंपनी के 100 करोड़ रुपए के कोविड घोटाले की जांच शुरू है। राऊत की पत्नी और बेटियां प्रवीण और सुजीत की कंपनियों में साझेदार हैं। राऊत को हिसाब तो देना पड़ेगा। धमकियां देने से जांच खत्म नहीं होगी। सोमैया ने कहा कि एक राऊत जेल में हैं। यदि दूसरे राऊत घोटाले में लाभार्थी पाए गए तो उन्हें भी जेल होगी। सोमैया ने कहा कि मुंबई में कोविड केयर सेंटर में हुए घोटाले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए। राऊत द्वारा सोमैया को बेवड़ा कहने पर भाजपा नेता ने कहा कि मैंने कभी बीड़ी, बियर और अंडा का सेवन नहीं किया है। मुझे केवल ठाकरे सरकार के ठोकशाही को ठोकने का नशा है। मुझे ठाकरे सरकार के माफियागिरी को खत्म करने का नशा है।
Created On :   9 Feb 2022 8:55 PM IST