- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- मतदाताओं को लुभाने रात में बांटी जा...
मतदाताओं को लुभाने रात में बांटी जा रही शराब
डिजिटल डेस्क,शहडोल। वार्ड क्रमांक 39 के नागरिकों ने गुरुवार देरशाम वार्ड में रैली निकालकर रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए। नागरिकों ने बताया कि वार्ड में बीते कई महीने से सडक़ की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। बताया कि वार्ड के नागरिकों ने सडक़ नहीं बनने तक मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है।
मतदाताओं को लुभाने रात में बांटी जा रही शराब
शहर के कई वार्ड में मतदाताओं को लुभाने के लिए रात के समय शराब बांटने के मामले सामने आ रहे हैं। वार्ड क्रमांक 29 से कांग्रेस उम्मीदवार ने बताया कि रात में मतदाताओं को शराब दिए जाने के मामले सामने आने के बाद इस अवैध कार्य में संलग्न लोगों को वार्ड से भगाया गया। इसी प्रकार वार्ड 24 व वार्ड 19 में भी मतदाताओं को लुभाने के लिए रात में शराब बांटने की बात मतदाता व उम्मीदवारों ने बताई। इसके साथ ही प्रशासन से ऐसे मामलों में कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है, ताकि मतदान प्रभावित न हो।
Created On :   24 Sept 2022 6:16 PM IST