आंखो में जल रहा है क्यों बुझता नहीं धुआं- पति की मौत की खबर लगी तो पत्नी की भी थम गई सांसे

Listen news of husbands death, wifes breath also stopped, daughter become alone
आंखो में जल रहा है क्यों बुझता नहीं धुआं- पति की मौत की खबर लगी तो पत्नी की भी थम गई सांसे
आंखो में जल रहा है क्यों बुझता नहीं धुआं- पति की मौत की खबर लगी तो पत्नी की भी थम गई सांसे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आंखो में जल रहा है क्यों, बुझता नहीं धुआं, उठता तो है घटा सा बरसता नहीं धुआं...गुलजार की लिखी दर्दभरी चंद लाइनें शायद उस बेबस बेटी का हाल बयां रही रही है, जिसने एक ही दन अपने मां-बाप को गंवा दिया। विरार के अस्पताल में लगी आग ने मानों जिन्दगी में धुआं सा कर दिया। इस हादसे के दौरान आईसीयू में भर्ती कुमार दोशी का निधन हो गया। दोशी की पत्नी चांदनी को भी कोरोना हुआ था और वे सरकारी जीवदानी अस्पताल में भर्ती थीं। इसी बीच जब पति की मौत की खबर लगी, तो दिल थम सा गया। चांदनी को दिल का दौरा पड़ा और भी पति के साथ दूसरी दुनिया की तरफ निकल गई। विरार पश्चिम के ऋषिकेश माथुर नामक इमारत में रहता था दोशी परिवार, जहां अब सिर्फ उनकी 14 साल की बेटी ही बची है। जिसने एक ही दिन में अपने माता-पिता दोनों को गंवा दिया है।

Created On :   23 April 2021 7:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story