छिपकली गिरी कांच पर - अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार

Lizard fell on glass - uncontrolled car fell into the ditch
छिपकली गिरी कांच पर - अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार
छिपकली गिरी कांच पर - अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार

डिजिटल डेस्क पन्ना। शहर के इंद्रपुरी कॉलोनी के पास एक युवक के साथ ऐसी घटना घटी जिसे सुनकर कर कोई हैरान है। मामला इस प्रकार है कि युवक अपनी कार से इंद्रपुरी कॉलोनी की तरफ  से अजयगढ़ चौराहे की तरफ  जा रहा था, तभी गीता पेट्रोल पंप के पास मोड़ पर बरगद के पेड़ से एक छिपकली अचानक कार के शीशे पर गिरी, जिससे कार चालक घबराहट में नियंत्रण खो बैठा और कार सीधी सडक़ के किनारे खेत के पास स्थित खाई में जा गिरी, हालंाकि इस हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है पर आसपास भीड़ होने की वजह से यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था, हादसे के बाद लोगों की सहायता से कार को खाई से बाहर निकाला गया।
 

Created On :   30 Sept 2020 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story