- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- रिश्तेदारों को फर्जी तस्वीरें...
रिश्तेदारों को फर्जी तस्वीरें भेजने पर युवक ने कर ली आत्महत्या
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोन ऐप के वसूली एजेंट द्वारा सहकर्मियों, रिश्तेदारों और दोस्तों को फर्जी तरीके से तैयार की गई अश्लील तस्वीरें भेजने से परेशान एक 38 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाला संदीप कोरेगावकर सेल्समैन के तौर पर काम करता था। परिवार का यह भी दावा है कि जिस कर्ज को चुकाने के लिए संदीप को परेशान किया जा रहा था वह उसने कभी लिया ही नहीं था।
मुंबई के मालाड इलाके में रहने वाले संदीप के बड़े भाई दत्तगुरू ने मामले में कुरार पुलिस स्टेशन में शिकायत की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। संदीप के परिवार ने पुलिस को बताया कि उसे अलग-अलग नंबरों से 50 से ज्यादा फोन किए जाते थे और पैसे लौटाने की धमकी दी जाती थी। परिवार वालों के मुताबिक संदीप ने मामले में 27 अप्रैल को पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद संदीप के जान पहचान के लोगों को उसकी फर्जी तरीके से बनाई गईं अश्लील तस्वीरें भेज दी गईं जिसमें यह भी लिखा गया कि वह कर्ज नहीं चुका रहा है। जिन लोगों को तस्वीरें भेजी गईं थीं उनमें संदीप के साथ काम करने वाली एक महिला भी थी। उसने फोन कर संदीप को मामले की जानकारी दी तो आहत संदीप ने बुधवार को जब घर में कोई नहीं था आत्महत्या कर ली।
संदीप के भाई ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि आरोपियों ने संदीप के बैंक खाते को हैक कर कुछ लेन देन भी किया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने, ठगी जैसे आरोपों में आईपीसी और आईटी कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में महानगर में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जहां ऐप के जरिए लिए गए कर्ज को न चुकाने पर लोगों की फर्जी अश्लील तस्वीर बनाकर उनके जान पहचान वाले लोगों को भेजी गईं हैं।
Created On :   6 May 2022 9:31 PM IST