- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- किसानों से कर्ज वसूली की अवधि 31...
किसानों से कर्ज वसूली की अवधि 31 जुलाई तक बढ़ी, मिल सकेगा इस योजना का भी लाभ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंकों और व्यापारी बैंकों की ओर से किसानों को आर्थिक वर्ष 2020-21 में दिए गए कर्ज की वसूली की अवधि को 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। इससे 31 जुलाई तक कर्ज वापस करने वाले किसानों को राज्य सरकार के डॉ. पंजाबराव देशमुख ब्याज सहूलियत योजना का लाभ मिल सकेगा। इस संबंध में राज्य सरकार के सहकारिता विभाग ने शासनादेश जारी किया है। गुरुवार को राज्य के सहकारिता व विपणन मंत्री बालासाहब पाटील ने यह जानकारी दी। पाटील ने कहा कि जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंकों और व्यापारी बैंकों के कर्ज को 30 जून तक वापस करने वाले किसानों को ब्याज में सहूलियत देने के लिए डॉ.पंजाबराव देशमुख ब्याज सहूलियत योजना लागू की गई है, लेकिन अब कर्ज वसूली की अवधि बढ़ाए जाने से 31 जुलाई तक कर्ज वापस करने वाले किसानों को ब्याज सहूलियत योजना का लाभ मिल सकेगा। पाटील ने कहा कि राज्य में अप्रैल और मई महीने में कोरोना की स्थिति के कारण लॉकडाउन लागू था। इस दौरान किसानों को कृषि उत्पाद बेचने में मुश्किलें आई है। किसानों का चीनी कारखानों के पास गन्ना का उचित और लाभकारी मूल्य (एफआरपी) बकाया है। इसके मद्देनजर किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए कर्ज वसूली की अंतिम तारीख को बढ़ाने का फैसला किया गया है।
Created On :   1 July 2021 8:31 PM IST