- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- स्कूल बंद करने को लेकर स्थानीय...
स्कूल बंद करने को लेकर स्थानीय प्रशासन ले फैसला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रदेश की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने स्कूल बंद करने के बारे में फैसला लेने का अधिकार स्थानीय प्रशासन को दिया है। गायकवाड ने को कहा कि विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए स्थानीय स्तर पर कक्षाएं अथवा स्कूल आवश्यकता अनुसार बंद करने का फैसला करें। सोमवार को गायकवाड ने राज्य में शुरु हुए 15 से 18 साल आयु वर्ग वाले विद्यार्थियों के टीकाकरण तैयारी को लेकर ऑनलाइन समीक्षा बैठक की। कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए गायकवाड ने स्कूलों में 50 प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति रखने के निर्देश दिए हैं। यानी स्कूल में विद्यार्थियों की कुल संख्या के 50 प्रतिशत बच्चों को बुलाना होगा। इस बीच मुंबई, नई मुंबई और ठाणे में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कक्षा 1 ली से 9 वीं और 11 वीं की कक्षाएं 4 से 31 जनवरी तक बंद रखने का फैसला वहां की महानगरपालिकाओं ने लिया है। जानकारी के अनुसार पुणे और नाशिक मनपा प्रशासन भी स्कूल बंद करने के बारे में जल्द ही आदेश जारी करेगा।
Created On :   3 Jan 2022 9:56 PM IST