लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन पड़ा भारी, क्रिकेटर सुरेश रैना सहित कई सेलिब्रिटी गिरफ्तार

Lockdown rules violated : many celebrities including cricketer Suresh Raina arrested
लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन पड़ा भारी, क्रिकेटर सुरेश रैना सहित कई सेलिब्रिटी गिरफ्तार
लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन पड़ा भारी, क्रिकेटर सुरेश रैना सहित कई सेलिब्रिटी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के अंधेरी इलाके में रात तीन बजे के करीब ड्रैगन फ्लाई पब में छापा मारकर लॉकडाउन से जुड़े नियमों के उल्लंघन के आरोप में क्रिकेटर सुरेश रैना समेत कई सेलिब्रिटीज को गिरफ्तार कर लिया। कुल 34 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की जिसमें 27 ग्राहक जबकि 7 पब के कर्मचारी थे। मुंबई में सोमवार से ही नाइट कर्फ्यू लगाया गया है और रात 11 बजे के बाद पब, नाइट क्लब, बार आदि खुले रखने पर पाबंदी है। 

सहार पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269 और 34 के साथ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कानून की धारा 51 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है उनमें गायक गुरू रंधावा और अभिनेता रितिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान भी शामिल हैं। छापेमारी के दौरान पकड़े गए लोगों में से 19 दिल्ली और पंजाब से आए थे, जबकि बाकी मुंबई के लोग थे। संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) विश्वास नागरे पाटील ने बताया कि तय समय के बाद भी संबंधित पब में पार्टी चल रही थी इसके चलते डीसीपी राजीव जैन की अगुआई में पुलिस की टीम ने पब पर छापा मारा।

इस दौरान वहां मौजूद महिलाओं को 41 ए (1) के तहत नोटिस देकर छोड़ दिया गया जबकि ग्राहकों को गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। पब के कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। सूचना मिलने के बाद छापेमारी के लिए गांवदेवी पुलिस स्टेशन से पुलिसवालों की टीम तैयार की गई थी। सूत्रों के मुताबिक एक गायक समेत कुछ लोग छापेमारी के दौरान पुलिस से बचकर निकलने में कामयाब रहे। इनकी पहचान के लिए पब में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाएगी।   

अनजाने में हुई गलती-रैना

क्रिकेटर सुरेश रैना ने बयान जारी कर सफाई दी है कि उन्हें स्थानीय नियमों और दिशा निर्देशों की जानकारी नहीं थी इसलिए अनजाने में गलती हुई। रैना के मुताबिक वे एक शूट के लिए मुंबई मे थे जो देर रात तक चलता रहा। इसके बाद एक दोस्त ने उन्हें डिनर के लिए बुलाया इसलिए दिल्ली की फ्लाइट पकड़ने से पहले वे पब में चले गए। वे हमेशा नियम कानून का पालन करते हैं और कोशिश करेंगे कि भविष्य में इस तरह की गलती न हो। 

Created On :   22 Dec 2020 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story