17 मई तक बढ़ा लॉक डाउन, रेड जोन में नागपुर समेत राज्य के 14 जिले

Locked down till May 17, 14 districts of the state including Nagpur in Red Zone
17 मई तक बढ़ा लॉक डाउन, रेड जोन में नागपुर समेत राज्य के 14 जिले
17 मई तक बढ़ा लॉक डाउन, रेड जोन में नागपुर समेत राज्य के 14 जिले

डिजिटल डेस्क, नागपुर। देश भर में लॉकडाउन की अवधि और दो सप्ताह यानी 17 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। हालांकि ग्रीन और ऑरेंज जोन में शर्तों के साथ कुछ छूट भी दी जाएगी। लेकिन सोशल डिस्टेंशिंग के नियम पहले की तरह जारी रहेंगे। नागपुर कुछ भाग समेत मुंबई और पुणे के रेड जोन में होने के कारण सशर्त छूट का लाभ इन इलाकों में नहीं होगी। केंद्र सरकार की ओर देश के सभी 733 जिलों की एक लिस्ट जारी कर उन्हें तीन जोन में बांटा गया है।  इसमें महाराष्ट्र के 36 जिलों में से 14 जिलों को रेड जोन, 16 जिलों को ऑरेंज जोन और 6 जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है।

देशभर में 18 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, ग्रीन और ऑरेंज जोन में सशर्त छूट

जिलों को जोन के हिसाब से बांटने के बाद अब राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के लोगों को थोड़ी राहत देने की कोशिश की है। उद्धव ठाकरे ने ट्वीट करते हुए कहा- हम 3 मई के बाद जरूर कुछ क्षेत्रों की स्थिति को देखते हुए छूट देंगे, लेकिन सतर्क रहें और सहयोग करें। नहीं तो पिछले कुछ दिनों में हमने जो कुछ भी हासिल किया है वह खो जाएगा। इसलिए हम धैर्य और सावधानी के साथ आगे बढ़ेंगे।

महाराष्ट्र में रेड जोन 

मुंबई, पुणे, थाने, नासिक, पालघर, नागपुर, सोलापुर, यावतमाल, औरंगाबाद, सतारा, अकोला, जलगांव

Created On :   1 May 2020 1:47 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story