सीएम की शिवसेना को दो टूक,  एक साथ नहीं होंगे लोकसभा-विधानसभा चुनाव

Lok Sabha-assembly elections will not be together - CM
सीएम की शिवसेना को दो टूक,  एक साथ नहीं होंगे लोकसभा-विधानसभा चुनाव
सीएम की शिवसेना को दो टूक,  एक साथ नहीं होंगे लोकसभा-विधानसभा चुनाव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने राज्य में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव एक साथ कराए जाने की संभावना से इनकार किया है। एक दिन पहले शिवसेना ने लोस व विस चुनाव एक साथ कराए जाने की मांग की थी। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने इस बात से इनकार किया कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने एक साथ चुनाव कराने के संबंध में उनके विचार पूछे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव को लोकसभा चुनाव के साथ कराने के लिए इसके समय में परिवर्तन की कोई संभावना नहीं है। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल नवंबर, 2019 में समाप्त हो रहा है और चुनाव अक्टूबर में कराए जाने की संभावना है वहीं लोकसभा चुनाव इस साल अप्रैल-मई में होने हैं।      

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने दावा किया कि भाजपा ने अपनी सहयोगी पार्टी शिवसेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। दरअसल शिवसेना ने कहा है कि अगर कोई गठबंधन है तो वह लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव के लिए होना चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा ने शिवसेना को बता दिया है कि पहले लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन करो और इसके बाद विधानसभा चुनाव पर विचार करो । लेकिन शिवसेना दोनों के लिए गठबंधन चाहती है और एकसाथ चुनाव चाहती है। निरुपम ने कहा, ‘‘हमें यह भान है कि फड़णवीस शिवसेना के साथ गठबंधन में एकसाथ चुनाव कराने के भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व के प्रस्ताव को बेमन से मान लेंगे। हमने बैठक में इस पर चर्चा की थी और हमने विधानसभा चुनाव के लिए भी तैयारी शुरु कर दी है।’’     

Created On :   31 Jan 2019 5:07 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story