- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Lok Sabha Elections- 2019 : Political parties will advertise cases of criminal candidates
दैनिक भास्कर हिंदी: लोकसभा चुनाव-2019 : अब सियासी दलों को देना होगा क्रिमिनल उम्मीदवारों के कारनामों का विज्ञापन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राजनीति के अपराधीकरण को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद चुनाव आयोग आगामी लोकसभा चुनाव में इस पर कड़ाई से अमल करेगा। केंद्रीय चुनाव आयोग के सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को पत्र भेज कर इस बारे में दिशा निर्देश दिया है। अब अपराधिक रिकार्ड वाले उम्मीदवारों को सिर्फ शपथ पत्र देने से काम नहीं चलेगा। उन्हें अपने आपराधिक रिकार्ड और सजा आदि का विवरण अपने इलाके के सर्वाधिक प्रसार संख्या वाले अखबारों में विज्ञापन के रुप में कम से कम तीन बार छपवाना होगा साथ ही टीवी चैनलों पर भी यह घोषणा करानी पड़ेगी।
राज्य के उप मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल वलवी ने ‘दैनिक भास्कर’ को बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव में उतरने वाले उम्मीदवारों को अपने आपराधिक रिकार्ड की जानकारी देने के लिए व्यापक प्रसार वाले प्रमुख अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित कराना होगा। उम्मीदवार के विरुद्ध लंबित आपराधिक मामलों की सूचना का ब्यौरा बड़े अक्षरों यानि 12 के फांट में छपवाना होगा। राजनीतिक दलों के टिकट पर चुनाव लड़ने वालों को अपनी पार्टी को भी अपने आपराधिक मामलों की सूचना देनी होगी और राजनीतिक दलों को अपने दागी उम्मीदवारों के बारे में अखबारों में सूचना प्रकाशित करानी पड़ेगी।
उम्मीदवारों को इलेक्ट्रानिक मीडिया में भी अपने आपराधिक मामलों की जानकारी व्यापक रुप से करनी होगी। चुनाव प्रचार के दौरान अलग-अलग तारीखों को टीवी चैनलों पर उपर्युक्त घोषणा प्रसारित कराना होगा। ऐसे लोगों को टिकट देने वाले राजनीतिक दलों को भी ऐसे करना होगा। अखबारों-इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ-साथ उन्हें अपनी वेबसाईट पर भी अपने आपराधिक रिकार्ड वाले उम्मीदवारों के कारनामों को ब्यौरा देना होगा और इसकी जानकारी चुनाव संपन्न होने के 30 दिनों के भीतर राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को देना अनिवार्य होगा। उम्मीदवारों को जिला निर्वाचन अधिकारी के यहां अपने चुनाव खर्च के साथ उन समाचार पत्रों की प्रतियां जमा करनी होगी, जिनमें इस संबध में घोषणा (विज्ञापन) प्रकाशित की गई थी।
सभी दलों के पास दागी उम्मीदवार
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार 2014 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में चुनाव लड़ने वाले 833 उम्मीदवारों में से 285 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज थे। इनमें से 20 फीसदी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज थे जबकि 12 फीसदी के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले थे। इनमें भाजपा के 54 फीसदी, राकांपा के 65 फीसदी, कांग्रेस के 46 फीसदी, शिवसेना व मनसे के 80 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज थे।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।