- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Lok Sabha will not accompany with Assembly elections - CM
दैनिक भास्कर हिंदी: सीएम फडणवीस ने साफ कहा- लिख लो, लोकसभा के साथ नहीं होगा विधानसभा चुनाव, कैबिनेट बैठक में कई फैसलों की उम्मीद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव की संभावना को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खारिज किया है। संवाद माध्यम के सवाल पर उन्होंने दो टूक कहा है कि महाराष्ट्र में दोनों चुनाव साथ नहीं होंगे, लिख लो। मुख्यमंत्री दो दिन से शहर में विविध विकास कार्यों के भूमिपूजन व उद्घाटन कार्यक्रमों में व्यस्त है। कुछ दिनों से राजनीतिक तौर पर चर्चा चल रही है कि लोकसभा व विधानसभा के चुनाव साथ कराए जा सकते हैं। विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत ही राज्य सरकार विविध विकास कार्यों का फीता काट रही है। गुरुवार को यह चर्चा और भी जोरों से चलने लगी। चुनाव तैयारी को लेकर दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक होनेवाली है। उसमें केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के अलावा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उपस्थित रहेंगे। लोकसभा व विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन कायम रखनेवाली शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे से भी मुख्यमंत्री मुलाकात करनेवाले है। लिहाजा कहा जा रहा था कि दोनों चुनाव साथ कराने की ओर भाजपा ने कदम बढ़ाया है। दिल्ली व मुंबई में होनेवाली बैठक निर्णायक होगी। महाराष्ट्र के साथ ही हरियाणा में समय पूर्व विधानसभा चुनाव कराने की चर्चा चल रही है। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने साफ किया है कि महाराष्ट्र में लोकसभा व विधानसभा
कांग्रेस ने जतायी थी संभावना
महाराष्ट्र में 2014 में लोकसभा चुनाव के 6 माह बाद विधानसभा चुनाव हुआ था। तब भाजपा की स्थिति अपने बल पर सत्ता में आने की नहीं थी। फिर भी भाजपा ने पुरानी सहयोगी शिवसेना से दूर रहकर अकेले चुनाव लड़ा था। 288 में से 122 सीटों पर जीत पाकर भाजपा राज्य में सबसे पार्टी रही थी। 63 सीटें जीतनेवाली शिवसेना पहले माह जो प्रमुख विपक्ष की भूमिका में थी। लेकिन बाद में वह सत्ता में शामिल हो गई। उस दौरान कांग्रेस की सहयोगी राकांपा ने भी भाजपा को साथ देने की तैयारी जतायी थी। हालांकि शिवसेना साथ आने से भाजपा ने राकांपा का साथ नहीं लिया। लेकिन पूरे 4 साल तक भाजपा व शिवसेना के बीच तल्ख संबंध रहे है। ऐसे में कई बार चर्चाएं सुनी जाती रही है कि राज्य में विधानसभा चुनाव कभी भी हो सकता है। लेकिन सरकार कायम है। मुख्यमंत्री फडणवीस राज्य में 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा करनेवाले दूसरे मुख्यमंत्री साबित होने जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने अंतरिम बजट अधिवेशन के समय कहा था कि राज्य में 28 फरवरी को अधिवेशन समाप्त होने के बाद सरकार की ओर से चुनाव मैदान में जाने की घोषणा की जा सकती है। राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने भी ऐसी ही संभावना जतायी थी। इस बीच भाजपा व शिवसेना के विधायकों को उनके निर्वाचन क्षेत्र में खर्च के लिए 10 करोड की विशेष विकास निधि मिली। लिहाजा चर्चा को और भी बल मिला था। वैसे विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक सभी दलों के नेता अपने निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव तैयारी में जुट गए है। लोकसभा चुनाव की तैयारी के तहत भाजपा की आेर से राज्य में विधानसभा क्षेत्र स्तर पर संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा के साथ ही राजनीतिक स्थिति की समीक्षा की गई है।
चुनाव के एलान से पहले कैबिनेट बैठक में 50 से अधिक फैसले होने की उम्मीद
उधर मुंबई में फडणवीस सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले इस सप्ताह दूसरी बार कैबिनेट की बैठक करने का निर्णय लिया है। लोकसभा चुनाव की घोषणा अब किसी भी समय होने की संभावना है। कैबिनेट की बैठक आमतौर पर सप्ताह में एक बार होती है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बार शुक्रवार दोपहर में एक और बैठक निर्धारित की गई है जिसमें कैबिनेट के सभी मंत्रियों के उपस्थित होने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में 50 से अधिक फैसले होने वाले हैं। एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में कई निर्णय लिये जाने की संभावना है। इससे पहले मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में कोराडी थर्मल पावर स्टेशन में 660 मेगावाट की कोयला आधारित दो इकाइयों के लिए सरकार द्वारा सैद्धांतिक मंजूरी दिए जाने सहित कई प्रमुख निर्णय लिये गये थे।
विधानसभा भंग होने की चर्चा
शुक्रवार को फिर से राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बुलाए जाने को लेकर राजधानी में विधानसभा भंग कर लोकसभा चुनाव के साथ ही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव कराए जाने की सिफारिश किए जाने की चर्चा रही। राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि राज्य सरकार कैबिनेट मंजूरी से ऐसा कर सकती है। हम इस फैसले का स्वागत करेंगे। हम लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अच्छा होगा यदि 6 माह पहले इस जनविरोधी सरकार से राज्य के लोगों को मुक्ति मिल जाएगी। हालांकि शाम को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में इस तरह की खबरों का खंडन कर दिया।
मुंबई में प्रतिभूति एसएटी में तकनीकी सदस्य का पद सृजित करने को केन्द्र की मंजूरी
इसके अलावा दिल्ली में केन्द्र सरकार ने मुंबई में प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (एसएटी) में तकनीकी सदस्य का पद सृजित करने की मंजूरी दे दी है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। केन्द्र सरकार के मुताबिक तकनीकी सदस्य का पद सृजित होने से एसएटी में एक अतिरिक्त पीठ का गठन किया जा सकेगा। इससे भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड, भारतीय बीमा नियामक विकास प्राधिकरण (इरडा) तथा पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण की ओर से एसएटी के समक्ष बड़ी संख्या में आने वाली अपीलों का त्वरीत निबटान संभव हो सकेगा। इसका फायदा पेंशन भोगियों, निवेशकों और आम लोगों को मिलेगा। इस पद के लिए वेतन 2,25,000 रुपये (निर्धारित) अथवा सातवें वेतन आयोग के पे-मैट्रिक्स के लेवल 17 के अनुसार होगा।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।