15 लाख की रिश्वत लेते जूनियर इंजीनियर को लोकायुक्त ने दबोचा

Lokayukta arrested junior engineer taking bribe of 15 lakhs
15 लाख की रिश्वत लेते जूनियर इंजीनियर को लोकायुक्त ने दबोचा
15 लाख की रिश्वत लेते जूनियर इंजीनियर को लोकायुक्त ने दबोचा

37 करोड़ का बिल पास कराने मांगी थी 1.80 करोड़ की रिश्वत

डिजिटल डेस्क शहडोल ।लोकायुक्त ने शहडोल में बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार तड़के विद्युत वितरण कंपनी के जूनियर इंजीनियर को 15 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त एसपी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी शहडोल में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता राजेश तिवारी ने बिल पास कराने के एवज में ठेकेदार भानु प्रकाश कचेर निवासी सीधी से 15 लाख की रिश्वत मांगी थी। बुधवार को रकम देते हुए कोतवाली शहडोल के पास इंजीनियर को दबोच लिया गया। 
 बताया गया है कि शिकायतकर्ता भानु प्रकाश द्वारा सीधी जिले में जनवरी 2019 से एक जून 2019 तक 37 करोड़ रुपये में विद्युत विभाग में ट्रांसफार्मर स्थापित करवाने व विद्युत लाइन के विस्तार आदि का कार्य ठेका में कराया गया था। कुछ बिलों का भुगतान हो चुका था एवं कुछ बिलों का भुगतान शेष था। कनिष्ठ अभियंता राजेश तिवारी ने अपनी सीधी में पदस्थापना के दौरान शेष बिल पास कराने कुल राशि का 6 प्रतिशत रिश्वत की मांग रखी। इतनी बड़ी रकम देने से मना करने पर शिकायकर्ता ठेकेदार से 15 लाख में सौदा तय हुआ। इस बीच राजेश तिवारी का तबादला शहडोल के लिए हो गया। जिसने रकम देने ठेकेदार को शहडोल बुलाया था। ठेकेदार ने इसकी शिकायत लोकायुक्त रीवा में की। शिकायत सही पाए जाने के बाद लोकायुक्त डीएसपी बीके पटेल के नेतृत्व में टीम सोमवार की रात शहडोल पहुंची। मंगलवार की सुबह तय स्थान कोतवाली के पास पहुंचे ठेकेदार द्वारा पांच लाख का चेक व 10 लाख रुपये नगद बैग में भरकर जैसे ही जूनियर इंजीनियर को दिए, लोकायुक्त की टीम ने दबोच लिया।

Created On :   18 Dec 2019 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story