- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- लोकायुक्त टीम ने थाना प्रभारी और...
लोकायुक्त टीम ने थाना प्रभारी और आरक्षक को रिश्वत लेते पकड़ा
डिजिटल डेस्क शहडोल/ उमरिया,। लोकायुक्त पुलिस रीवा की टीम ने शुक्रवार को शहडोल संभाग में दो बड़ी कार्रवाई की। लोकायुक्त पुलिस ने इंदवार में थाना प्रभारी नरबद सिंह एवं आरक्षक मान सिंह को 2500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। लोकायुक्त पुलिस ने दूसरी कार्रवाई ब्यौहारी में की। यहां राजस्व निरीक्षक धर्मदास गुप्ता को एक किसान से तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों का मुचलके पर रिहा किया गया। लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंदवार थाना क्षेत्र के भाईया लाल लोनी निवासी पोडिया का खेत जुताई को लेकर पड़ोसी से विवाद हुआ था। भईयालाल के खिलाफ मारपीट की शिकायत इंदवार थाने में की गई थी। इस प्रकरण को निपटाने के लिए थाना प्रभारी ने भईयालाल से चार हजार रुपये की मांग की। जिसमें से डेढ़ हजार रुपये पूर्व में दे दिए थे। शेष 2500 रुपये के लिए थाना प्रभारी ने दबाव बनाया तो भईयालाल ने लोकायुक्त पुलिस में शिकायत कर दी। इस शिकायत पर लोकायुक्त एसपी रीवा ने टीम गठित की। शुक्रवार को योजना के अनुसार दमोय मोड़ पर फरियादी ने आरक्षक मानसिंह को रुपये दिए और आरक्षक ने रिश्वत की रकम थाना प्रभारी नरबद सिंंह को दी। जैसे ही आरक्षक ने थाना प्रभारी को रुपये दिए टीम ने दोनों को रंगेहाथों पकड़ लिया।
दूसरे मामले में लोकायुक्त टीम ने शहडोल जिले की ब्यौहारी तहसील के आखेटपुर सर्किल के राजस्व निरीक्षक धर्मदास गुप्ता को कृषक कृष्ण कुमार मिश्रा निवासी खोडऱी रामनगर सतना से तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा। लोकायुक्त पुलिस में की गई शिकायत में पीडि़त ने बताया था कि आरआई द्वारा उससे सीमांकन का प्रकरण नम्बर एवं अन्य दस्तावेजों की नकल के लिए 13 हजार रुपये पूर्व में लिए जा चुके थे और तीन हजार रुपये की अतिरिक्त मांग की जा रही थी। लोकायुक्त एसपी रीवा संजीव सिन्हा ने बताया कि रिश्वत लेते पकड़े गए इंदवार थाना प्रभारी नरबद सिंह, आरक्षक मान सिंह एवं ब्यौहारी तहसील के आखेटपुर सर्किल के आरआई धर्मदास गुप्ता के विरुद्ध भ्रष्टाार अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
Created On :   16 Sept 2017 12:46 PM IST