- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- लोकायुक्त की टीम ने ईएसआई को 9 हजार...
लोकायुक्त की टीम ने ईएसआई को 9 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
डिजिटल डेस्क,शहड़ोल। रीवा लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए शहडोल कोतवाली में पदस्थ एएसआई अरविंद दुबे को 9 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा है। सहायक उप निरीक्षक अरविंद दुबे को मारपीट के मामले में जप्त क्रेटा वाहन छोड़ने के एवज में 9 हजार रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा है। यह कार्रवाई रीवा लोकायुक्त ने की है। यह मामला सामने आते ही शहडोल पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने एएसआई अरविंद दुबे को निलंबित कर दिया है।
बीते दिन मारपीट के मामले के आरोपी एकांस सिह ( मोनी) नामक व्यक्ति की क्रेटा गाड़ी जप्त कर कार्यवाही की गई। जिसे छुड़वाने के लिए कोतवाली में पदस्थ ईएसआई अरविंद दुबे द्वारा 9 हजार रुपयों की मांग की गई थी, जिसकी शिकायत एकांस सिह ने लोकायुक्त रीवा में की थी। रीवा लोकायुक्त द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया, जो सच निकला। उसी आधार पर ये कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त की टीम ने ईएसआई अरविंद दुबे को कोतवाली के ठीक सामने रकम लेते लेते पकड़ा है। जिस पर कार्यवाही की गई है।
लोकायुक्त इंस्पेक्टर जियाउल हक ने बताया कि मारपीट के मामले में थाने में जप्त गाड़ी छुड़वाने के एवज में 9 हाजर रुपए की अरविंद दुबे द्वारा मांग की गई थी , जिसकी शिकायत के आधार पर ट्रैपिंग की कार्यवाही की गई है।
Created On :   7 Oct 2022 4:58 PM IST