लोकायुक्त करेंगे कोविड सेंटर घोटाले की जांच, भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से की थी शिकायत 

Lokayukta to investigate Covid Center scam
लोकायुक्त करेंगे कोविड सेंटर घोटाले की जांच, भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से की थी शिकायत 
लोकायुक्त करेंगे कोविड सेंटर घोटाले की जांच, भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से की थी शिकायत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई । महानगर में कोरोना के इलाज के लिए एमएमआरडीए के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में बनाए गए कोविड सेंटर में कथित भ्रष्टाचार की जांच अब लोकायुक्त करेंगे। भाजपा नेताओं की शिकायत पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने लोकायुक्त को जांच के निर्देश दिए थे। इस बीच मुंबई मनपा (बीएमसी) आयुक्त ने राज्य सरकार से कह दिया है कि कोविड सेंटर के लिए खर्च हुए रकम का भुगतान मनपा नहीं करेगी। देश के सर्वाधिक कोरोना ग्रस्त शहर मुंबई में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एमएमआरडीए ने बीकेसी में कोविड सेंटर का निर्माण कराया था, जहां करीब एक हजार कोरोना के मरीजों के उपचार के लिए विशाल टेंट लगाए गए हैं। आरोप है कि इस कोविड सेंटर के निर्माण में बाजार दर से करीब तीन गुना ज्यादा पैसे खर्च किए गए और खर्च का बिल बीएमसी को भेज दिया गया।

बीएमसी में भाजपा नगर सेवक विनोद मिश्र ने उसकी शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि एमएमआरडीए ने कॉमनवेल्थ घोटाले में शामिल गुड़गांव की कंपनी को कोविड सेंटर बनाने का ठेका दिया था जिसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। इसको लेकर पूर्व मंत्री व विधायक आशिष शेलार और मिश्र राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिले थे और मामले की जांच कराने की मांग की थी। अब राज्यपाल ने इसकी जांच की जिम्मेदारी लोकायुक्त को सौंप दी है।

कांग्रेस ने भी किया था विरोध

बीकेसी कोविड सेंटर में खर्च हुए 59.29 करोड़ का बिल बीएमसी को भेजे जाने पर कांग्रेस नगरसेवक व मनपा में विपक्ष के नेता रविराजा ने भी इस पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि एमएमआरडीए की ओर से भेजे गए बिल का भुगतान बीएमसी को नहीं करना चाहिए। उनका कहना है कि एमएमआरडीए के पास दस हजार करोड़ रुपए से ज्यादा रकम जमा है। उसमें से उसे कोविड सेंटर में खर्च का भुगतान करना चाहिए। रविराजा का आरोप है कि कोरोना काल में भी सभी की नजर बीएमसी की तिजोरी पर है।


 

Created On :   31 Aug 2020 9:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story