- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- लोकलेखा समिति ने जताई चिंता, बगैर...
लोकलेखा समिति ने जताई चिंता, बगैर जरूरत के बना दिया सावनेर में हास्टल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कर्मचारियों की कमी और सुविधाओं के अभाव में नागपुर जिले के सावनेर में औद्योगिक प्रकशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के लिए 1 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से बनाया गया हास्टल किसी काम नहीं आ रहा है। विधानमंडल की लोकलेखा समिति ने बैगर किसी नियोजन के हास्टल बना कर सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है। शुक्रवार को लोकलेखा समिति के अध्यक्ष कांग्रेस विधायक गोपालदास अग्रवाल ने विधानसभा में लोकलेखा समिति की 59 वां रिपोर्ट पेश की। समिति की रिपोर्ट के अनुसार सावनेर आईटीआई के लिए बनाए गए हास्टल में केवल तीन लड़के रहते हैं। यहां हास्टल की कोई जरूरत नहीं थी। इस हास्टल में न वार्डन हैं न ही भोजन-नास्ते की कोई व्यवस्था की गई है। साथ ही मई 2005 में हास्टल की फीस मं2 भारी बढ़ोतरी की गई। इस लिए आईटीआई के छात्रों के लिए यहां रहने की बजाय रोज अपने घर से आने जाना ज्यादा सुविधाजनक है।
सरकारी धन की बर्बादी पर लोकलेखा समिति ने जताई चिंता
रिपोर्ट में कहा गया है कि नियोजन के अभाव में हास्टल के निर्माण पर खर्च की गई रकम बेकार चली गई। इस तरह के हास्टल बना कर पैसे बर्बाद करने से अच्छा आदिवासी व समाज कल्याण विभाग के तरह छात्रों को भत्ता देना ज्यादा अच्छा होता। समिति ने अपनी सिफारिश में कहा कि इस तरह के हास्टल बनाने की बजाय छात्रों को भत्ता देने पर विचार किया जाना चाहिए। सावनेर आईटीआई के हास्टल निर्माण से बर्बाद हुई सरकारी निधि के मामले में जिम्मेदारी निश्चित कर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
Created On :   28 Jun 2019 6:41 PM IST