- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- लूट का खुलासा: लिफ्ट देकर महिला से...
लूट का खुलासा: लिफ्ट देकर महिला से की थी लूट, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। बुजुर्ग महिला के साथ की गई लूट की एक वारदात का पुलिस ने महज तीन दिन में ही खुलासा कर दिया। आरोपी को लूट के माल के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पकड़े जाने पर बुजूर्ग महिला ने राहत की सांस ली है। मिश्रा कॉलोनी छिंदवाड़ा निवासी बुजुर्ग महिला एवं उनका परिवार 12 मार्च को अपने रिश्तेदार की शादी में चांद गया हुआ था। रात लगभग 8 बजे पीडि़ता पैदल ही बाजार चौक चांद से विवाह स्थल लोधी भवन जा रही थी। इस बीच रास्ते में पीडि़ता थक गई थी। उसने एक अज्ञात दोपहिया चालक से लिफ्ट ली। आरोपी ने महिला को अपने साथ वाहन में बैठाकर बिछुआ रोड की तरफ ले गया और महिला से मारपीट करते हुए उसके जेवर और 8 हजार रुपए नकद छुड़ाकर फरार हो गया। इस घटना की शिकायत 13 मार्च को थाना चांद में की गई थी। जहां पुलिस ने उसे आश्वासन दिया था। पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने ब्लाईंड लूट के इस मामले का खुलासा करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले तब हत्थे चढ़ा आरोपी
एसपी विवेक अग्रवाल व एएसपी शशांक गर्ग के मार्गदर्शन में चांद पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और ग्रामीणों से पूछताछ की गई। पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को क्षेत्र में रहने वाले अंसार पिता युसूफ खान उम्र 29 वर्ष निवासी चांद पर संदेह हुआ। जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने वारदात करना स्वीकार किया और लूट का माल भी पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी के खिलाफ 2019 में चांद थाने में मारपीट और एट्रोसिटी का प्रकरण पूर्व से दर्ज है।
महिला ने दी दुआएं तो पुलिस अधिकारियों के आंखों से निकल आए आंसू
सोमवार को कंट्रोल रूम में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उस समय माहौल भावविभोर हो उठा जब बुजुर्ग महिला ने पुलिस को दुआएं दी तो कंट्रोल रूम में मौजूद डीएसपी चौरई खुमान सिंह धुव्रऔर थाना प्रभारी चांद बलबंत सिंह कौरव की आंखों से भी आंसू निकल आए। पीडि़त महिला 70 वर्षीय श्रीमती शकुंतला बाई पति देवकरण सोनी निवासी मिश्रा कॉलोनी ने अपने साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा करने पर पुलिस को शुभकामनाएं देते हुए दुआएं दी हैं।
Created On :   16 March 2020 11:13 PM IST