आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर दिन दहाड़े लूटे 5 लाख 68 हजार

loot with manager of wine shop in daylight worth rs 6 lakh
आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर दिन दहाड़े लूटे 5 लाख 68 हजार
आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर दिन दहाड़े लूटे 5 लाख 68 हजार

डिजिटल डेस्क, पुणे। कर्वेनगर स्थित ताठवड़े उद्यान के पास एक बदमाश ने दिन दहाड़े आंखों में मिर्च पाउडर डालकर वाईन शॉप मैनेजर के साथ लूट को अंजाम दिया। सोमवार दोपहर पौने 12 बजे के करीब मैनेजर राकेश परदेशी रुपयों से भरा बैग टांगकर बाइक से जा रहा था। तभी उसे बदमाश ने रोका और कहा कि उसकी बाइक पंक्चर हो गई है। बदमाश की बातों में आकर उसने जब बाइक के चक्के की तरफ देखा, तो बदमाश में उसकी आंखों में मिर्च पावडर फेंक दिया, और इससे पहले की मैनेजर संभल पाता बदमाश 5 लाख 68 हजार रुपए से भरा बैग नेकर वहां से भाग चुका था।

5 लाख 68 हजार रुपए से भरा बैग लूटा
इस मामले की सूचना राकेश ने अलंकार पुलिस थाने में दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आस-पास लोगों से पूछताछ की, साथ ही काफी देर तक बदमाश को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के हाथ खाली रहे। अपनी शिकायत में राकेश ने पुलिस को बताया कि जब उससे बैग छीना गया, तो उसने चिल्लाना शुरु कर दिया। लेकिन तब तक लुटेरा भाग निकला था। उसकी आंखों में काफी जलन हो रही थी।

मामले की तलाश में जुटी पुलिस
दिन दहाड़े हुई लूट की इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। आरोपी के बारे में पुलिस को अब तक कोई सबूत नहीं मिल सका है। बदमाश ने मिर्च पावडर के इस्तेमाल से लूट को अंजाम दिया। इस बारे में आस-पास पूछताछ करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली। पीड़ित राकेश सिंहगड़ रोड स्थित वाईन शॉप में बतौर मैनेजर काम करता है। रविवार को शॉप में 5 लाख 68 हजार रूपए जमा हुई थे। वही लेकर जा रहा था, कि बीच रास्ते में बदमाश ने पूरी रकम छीन ली, और भाग निकला। पुलिस मामले की तलाश में जुटी है।

Created On :   14 Nov 2017 10:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story