- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोरोना से एसटी को हर माह हुआ 50...
कोरोना से एसटी को हर माह हुआ 50 करोड़ का घाटा, 350 करोड़ तक पहुंच चुका है नुकसान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पहले से घाटे में चल रही राज्य की सरकारी परिवहन सेवा एसटी को कोरोना के चलते भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इस महामारी से एसटी को हर माह 50 करोड़ का घाटा हुआ है। यह घाटा 350 करोड़ तक पहुंच चुका है। राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब ने कहा कि इस घाटे से उबरने के लिए एसटी कर्मचारियों व अधिकारियों को सामूहिक प्रयास करने कि आवश्यकता है।
परिवहन मंत्री व एसटी महामंडल के अध्यक्ष अनिल परब ने एसटी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में यह बात कही। परब ने कहा कि कोरोना से एसटी को हर महीने लगभग 50 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ता था। कोरोना अवधि के दौरान, एसटी को प्रति दिन औसतन 22 करोड़ रुपए के हिसाब से लगभग 3,000 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान हुआ। जिसके कारण एसटी की वित्तीय स्थिति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। इसलिए, प्रति माह 50 करोड़ रुपये का नुकसान अब 350 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
उन्होंने कहा कि “कोरोना काल के दौरान, राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देशों के अनुसार, एसटी ने लाखों मजदूरों, डॉक्टरों, नर्सों, पुलिस, सरकारी कर्मचारियों, सफाईकर्मियों, कोविड योद्धाओं, गन्ना कटाई करने वाले श्रमिकों, अन्य राज्य में फंसे छात्रों और माल ढुलाई के काम करने की कोशिश की। अब केवल यात्री टिकट राजस्व पर भरोसा करने के अलावा आवश्यक है कि राजस्व के विभिन्न स्रोतों को भी विकसित किया जाए। साथ ही मंडल के सभी संसाधनों का पूर्ण उपयोग किया जाए। ऐसा सुनिश्चित करके तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश परब ने अधिकारियों को दिए।
Created On :   3 Dec 2020 9:18 PM IST