माधवगढ़ की महिला ने एसजीएमएच की दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर जान दी

डिजिटल डेस्क,सतना। कोलगवां थाना क्षेत्र के माधवगढ़ में रहने वाली सीमा चौधरी 33 वर्ष ने सोमवार सुबह लगभग साढ़े 4 बजे रीवा के संजय गांधी अस्पताल की दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि सीमा का पति कौशल प्रसाद चौधरी 35 वर्ष, पिछले एक सप्ताह से एसजीएमएच के सर्जरी वार्ड में भर्ती है, उसका ऑपरेशन किया जाना है। पति की देखभाल के लिए महिला रविवार शाम को ही रीवा पहुंची थी। रात में खाना और दवा खिलाने के बाद वह वार्ड में ही सो गई थी।
सवा 4 बजे गैलरी में आई नजर
पति और अन्य परिजन जब सोमवार तड़के गहरी नींद में थे, तभी लगभग साढ़े 4 बजे शोर सुनकर उनकी नींद टूट गई, तब पता चला कि सीमा ने दूसरी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली है। घटना सामने आने के बाद अस्पताल चौकी और अमहिया पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो सवा 4 बजे महिला दूसरी मंलिल की गैलरी में टहलते नजर आ गई। अभी तक महिला के जान देने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं इस घटना से सकते में आए पति और परिजन भी कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं हैं।
Created On :   17 Jan 2023 2:25 PM IST