महाराष्ट्र की बसें 18 तक बैन

Madhya Pradeshs new decree, Maharashtra buses banned till 18th
महाराष्ट्र की बसें 18 तक बैन
मध्यप्रदेश का नया फरमान महाराष्ट्र की बसें 18 तक बैन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मध्यप्रदेश सीमा को पार करना महाराष्ट्र की बसों के लिए और 8 दिन संभव नहीं होगा। गुरुवार को मध्यप्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र की बसों को लेकर फिर प्रतिबंध बढ़ाने का फरमान जारी किया है। इस बार 18 अगस्त तक बसों को नहीं भेजने को कहा है। अधिकारियों की मानें तो छठवीं बार फरमान भेजकर बसों का प्रतिबंध बढ़ाया गया है। अधिकारियों की मानें तो कोरोना संक्रमण के कारण मध्यप्रदेश की सरकार की ओर से लगातार बसों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है, लेकिन इन दिनों एमपी की बसें विदर्भ में आकर यात्रियों को लेकर जा रही हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश की सरकार की ओर से महाराष्ट्र की बसों को ही प्रतिबंध लगाना समझ से परे है।

लंबे समय से पाबंदी

कोरोना संक्रमण के पहले तक एसटी महामंडल की प्रति दिन 1 लाख 60 हजार किमी तक बसें चलाई जाती थी। इन बसों को छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्यप्रदेश आदि राज्य की सीमा पार कराया जाता था। लेकिन जब से कोरोना की दस्तक हुई, बसों सीमा पार करने को लेकर ब्रेक लगाई गई। खासकर मध्यप्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र की बसों को लंबे समय से पाबंदी लगाकर रखी है। इस साल मार्च महीने से बसों को बंद किया है, जो अभी तक शुरू नहीं किया गया है। मध्यप्रदेश की ओर जाने वाले यात्रियों को अभी 8 दिन और परेशान होना पड़ेगा।

Created On :   13 Aug 2021 9:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story