फिर सक्रिय हुए माफिया, दो ट्रक में 3.40 लाख के कबाड़ सहित दो आरोपी धराए

Mafia became active again, two accused arrested including junk worth 3.40 lakh in two trucks
फिर सक्रिय हुए माफिया, दो ट्रक में 3.40 लाख के कबाड़ सहित दो आरोपी धराए
पुलिस ने कबाड़ चोरों पर कसा शिकंजा फिर सक्रिय हुए माफिया, दो ट्रक में 3.40 लाख के कबाड़ सहित दो आरोपी धराए

डिजिटल डेस्क शहडोल । बुढ़ार पुलिस ने अवैध कबाड़ का परिवहन करने वाले आरोपियों को 2 ट्रकों सहित गिरफ्तार किया है। वाहनों से 3.40 लाख का कबाड़ जब्त कर दो को गिरफ्तार किया है तथा अवैध कार्य में लिप्त पांच लोगों पर प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। दो ट्रकों में चोरी का अवैध कबाड़ के परिवहन की सूचना 28 अगस्त को पुलिस को मिली। पुलिस द्वारा एनएच 43 में मिश्रा क्रेशर बुढ़ार के पास ट्रकों को रोका गया। ट्रक क्रमांक सीजी 10 सी 5052 के ड्राईवर सद्दाम उर्फ  बबलू हुसैन निवासी जबलपुर के पास से कबाड़ के कागजात नहीं मिले। चोरी के कबाड़ के संदेह में ट्रक की तलाशी ली गई, जिसमें लोहे का स्क्रेप, लोहे का रस्सा, पाईप, एगंल इत्यादि बरामद हुई, जिनकी कीमत तीन लाख पाई गई।  वहीं 15 लाख कीमत के ट्रक को मिलाकर 18 लाख की जब्त की गई। ड्राईवर के कथन एवं जांच से पाया गया कि राजा खान निवासी अमलाई, बद्री पाण्डेय निवासी अमलाई, रहीम निवासी सोहागपुर शहडोल एवं महमूद हसन निवासी जबलपुर द्वारा अवैध कबाड़ का कारोबार किया जा रहा था, जिनके विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। दूसरे ट्रक क्रमांक डीएल 01 एलआर 3595 के ड्राईवर संदीप बर्मन निवासी खिरहनी जिला कटनी के पास भी कबाड़ के कागजात नहीं मिले। ट्रक की तलाशी में स्क्रेप, डीजल पंप, सायकल, प्लास्टिक, गत्ता इत्यादि बरामद हुई, जिसकी कीमत चालीस हजार रुपए एवं ट्रक की कीमत आठ लाख की जब्ती बनाई गई। चालक द्वारा उक्त कबाड़ सत्यनारायण गुप्ता निवासी केशवाही का होना बताया गया है। जिस पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। कार्रवाई में निरीक्षक राजेश चन्द्र मिश्रा, उनि. एमएल अहिरवार, सउनि हरिकिशोर, राघवेन्द्र सिंह ठाकुर, आरक्षक जयकृष्ण चतुर्वेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सोहागपुर : चोरी का सामान ले जाते ट्रक पकड़ाया
सोहागपुर पुलिस ने चोरी़ का सामान ले जाते ट्रक सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। 27 अगस्त को सूचना मिली कि एक ट्रक चोरी का लोहे का समान पाईप बगैरह व छोटा अन्य समान तथा ऊपर कागज का पुा लोड अमलाई से लोड होकर शहडोल रोड कोनी तिराहा होते हुए जबलपुर जायेगा। सूचना पर न्यू बाई पास कुदरी मेडिकल चौराहे के पास ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीबी 0975 को रोका गया। ट्रक में लोड सामग्री को खाली कर देखने पर लोड कागज पुों के नीचे लोहे का चोरी का सामान पाया गया। मौके से आरोपी चालक आशीष कुमार दुबे 28 साल निवासी कंजिया थाना ढीमर खेडा जिला कटनी को गिरफ्तार किया गया। इस्तगासा धारा 41(1-4) जा.फौ एवं 379 ताहि के तहत प्रथक से कायम किया गया।
 

Created On :   29 Aug 2021 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story