माफिया के हौसले बुलंद: अवैध खनन रोकने गए वनकर्मियों पर चढ़ाया ट्रैक्टर

1 गंभीर रूप से घायल, जाँच में जुटी पुलिस माफिया के हौसले बुलंद: अवैध खनन रोकने गए वनकर्मियों पर चढ़ाया ट्रैक्टर

  डिजिटल डेस्क सतना। रविवार की तड़के रात्रिकालीन गश्त से लौट रही वन विभाग की टीम का सामना रेत माफिया से हो गया। अवैध परिवहन रोकने के दौरान खनन माफिया ने वनकर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की, जिसमें एक बीटगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका प्राथमिक उपचार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराने के बाद सतना जिला चिकित्सालय भेज दिया। वन विभाग और पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ऐसे हुआ सामना:--
एसडीओ फॉरेस्ट डॉ. लाल सुधाकर ने बताया कि सिंहपुर वन परिक्षेत्र  की झाली बीट के लेड़हरा जंगल में परिक्षेत्र अधिकारी नीतेश गंगेले 8 सदस्यीय गश्ती टीम के साथ रात्रिकालीन गश्त कर लौट रहे थे तभी उनका सामना खनिज माफिया से कक्ष क्रमांक-पी-219 में हो गया। टीम को देखते ही रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया और वे ट्रैक्टर लेकर भागने लगे, जिन्हें पकडऩे के लिए पूरी टीम रेत से लोड ट्रैक्टर को रोकने लगे लेकिन एक दबंग ट्रैक्टर चालक ने ट्राली छोड़कर ट्रैक्टर लेकर भागने का प्रयास किया जिसे अमदरी बीट गार्ड योगेंद्र और कोठी के बीट गार्ड प्रदीप पांडेय ने घेर लिया, तभी आरोपी दीपक सिंह पिता बलवंत सिंह ने बीटगार्ड योगेन्द्र  पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिससे  वह बुरी तरह जख्मी हो गए जबकि उनके साथी प्रदीप बाल-बाल बच गये। इस बीच टीम घायल को उठाने लग गई और मौका पाते ही खनन माफिया वाहन छोड़कर भाग खड़े हुए।

 

Created On :   16 Oct 2022 8:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story