- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जादू नहीं विज्ञान है, इसे समझाना...
जादू नहीं विज्ञान है, इसे समझाना आसान है
डिजिटल डेस्क पन्ना। शासकीय मॅाडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना में १२ जनवरी २०२२ को जिला स्तरीय जादू नहीं विज्ञान है, समझना समझाना आसान है प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी, एडीपीसी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य पन्ना श्रीमती साधना अवस्थी एवं आर.पी. विद्यालय क्रमांक ०२ प्राचार्य की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन, मां सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमें जिले के सभी विकासखण्डों की चयनित टीमों ने भाग लिया। सभी ने अपने-अपने प्रयोगों के द्वारा विज्ञान के चमत्कारों को दिखाया। पन्ना विकासखण्ड शासकीय मॉडल उमा विद्यालय पन्नाा के छात्रों के द्वारा शानदान नाटक का प्रस्तुातिकरण किया गया। जिसमें सभी का ध्यान आकर्षित किया। मॉडल स्कू्ल के विज्ञान शिक्षक प्रमोद मिश्रा के द्वारा जादू नहीं विज्ञान है के बारे में उदबोधन दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी, एडीपीसी द्वारा सभी विकासखण्डोंा के प्रतिभागियों को संबोधित किया गया एवं सभी के द्वारा किये गये प्रयासों को सराहा एवं भविष्य में और मेहनत के साथ नये प्रयोगों को करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में निर्णायक दल के रूप में प्रमोद अवस्थीो, श्रीमती पूजा अवस्थीे, श्रीमती कल्पना चनपुरिया एवं नरेश पटेल ने सभी प्रतिभागियों द्वारा किये गये प्रयोगों का बारीकी से मूल्यांीकन किया जिसमें पन्ना विकासखण्ड शासकीय मॉडल उमा विद्यालय पन्नाा के छात्रों ने प्रथम स्थान, पवई विकासखण्ड ने द्वितीय स्थान एवं शाहनगर विकासखण्ड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी चयनित प्रतिभागियों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जीतेन्द्र खरे, कृष्णं कुमार सोनी, श्रीमती विमला पाण्डेय, हर्षिता सिंह, सुनील रिछारिया, हरिनारायण पाण्डेय, श्रीमती जया सिंह, श्रीमती आकांक्षा पाण्डेय, सौरभ जडिय़ा, प्रीति साहू, आशीष अवस्थीा, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे। अंत में जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये प्राचार्य एवं विद्यालय के समस्त स्टारफ को धन्यवाद ज्ञापित किया। कुमारी हर्षिता सिंह द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन हरिनारायण पाण्डेय द्वारा किया गया।
Created On :   14 Jan 2022 11:34 AM IST