- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना में लोगों का दिल बहला रहे...
पन्ना में लोगों का दिल बहला रहे जादूगर आनंद, प्रतिदिन हो रहे दो शो
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जादू की दुनिया का चिरपरिचित नाम है जादूगर आनंद अधिकतर लोग उनके बारे में खासतौर से उनके हुनर के बारे में जानते हैं। शायद ही कोई हो जिसने आनंद के जादू का आनंद न लिया हो क्योंकि ०7 साल की उम्र से 62 वर्षीय आनंद अपने जादू से देश और दुनिया के लोगों को रोमांचित करते आ रहे हैं। मूलरूप से जबलपुर के आनंद इन दिनों पन्ना के कुमकुम टाकीज में अपने शो से लोगों का दिल बहला रहे हैं। आनंद जादूगर ने जादू को लेकर बताया कि जादू कई मिश्रित विधाओं की समग्र कला है। जिसके लिए वे हिप्नोटिज्म को भी अहम मानते हैं और इसका नॉलेज उन्होंने ओशो रजनीश से लिया। वे ओशो को जादू सिखाते थे और बदले में उनसे हिप्नोटिज्म भी सीखते थे। उनका कहना है कि हिप्नोटिज्म दर्शकों को बांधने की वो कला है जिसमें वे दर्शकों के दिमाग को वो देखने के लिए प्रेरित कर सकते हैं जो वे उन्हें दिखाना चाहते हैं। फिर भी इसके साथ-साथ हाथ की सफाई और स्किल व कला के प्रति समर्पण और वक्त के साथ स्वयं को अपडेट करने की चाहत ने उन्हें अपने हुनर में माहिर बनाया है। वे वक्त के साथ खुद को अपडेट करते रहते हैं और यही अपडेशन उन्हें लोकप्रिय बनाता गया और उत्तर भारत के साथ-साथ दक्षिण भारत में भी उनके शो हाउसफुल रहते हैं। आनंद का कहना है कि उन्हें जादू की इस कला को लेकर सरकारी नीरसता के कारण मलाला है। वे चाहते हैं कि यदि इस कला को सरकार कला का दर्जा दे और इंस्टीट्यूट बनाने की दिशा में पहल करे तो कई युवाओं को सेल्फ एम्प्लायमेंट मिल सकता है। वे कहते हैं कि अफसोस है कि प्रदेश सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही। दूसरी ओर उन्हें उम्मीद है कि इस बार वो प्रदेश सरकार को इस दिशा में काम करने के लिए तैयार कर लेंगे और जादू सिखाने का यह केंद्र प्रदेश के जबलपुर या फिर भोपाल शहर में बनाए जाने के लिए सरकार से आग्रह करेंगे।
Created On :   9 Jun 2022 7:01 PM IST