विधान परिषद के लिए निर्विरोध चुने गए महा आघाडी उम्मीदवार दौंड, भाजपा ने वापस लिया नामांकन 

Maha Aghadi candidate elected unopposed to Legislative Council
विधान परिषद के लिए निर्विरोध चुने गए महा आघाडी उम्मीदवार दौंड, भाजपा ने वापस लिया नामांकन 
विधान परिषद के लिए निर्विरोध चुने गए महा आघाडी उम्मीदवार दौंड, भाजपा ने वापस लिया नामांकन 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा के वरिष्ठ नेता धनंजय मुंडे के इस्तीफे से रिक्त हुए विधानपरिषद सीट पर महाविकास आघाडी के उम्मीदवार संजय दौंड निर्विरोध चुन लिए गए। भाजपा उम्मीदवार राजन तेली के नामांकन पत्र वापस लेने के बाद दौंड के निर्विरोध चुने जाने पर मुहर लग गई। राकांपा के विधानपरिषद सदस्य धनंजय मुंडे के विधानसभा चुनाव जीतने के कारण विधानपरिषद की रिक्त हुई सीट पर 24 जनवरी को उपचुनाव होना था। इस सीट के लिए महाविकास आघाडी की तरफ से राकांपा के उम्मीदवार संजय दौंड और भाजपा की तरफ से राजन तेली चुनाव मैदान में उतरे थे। विधानसभा में महाविकास आघाडी के सदस्यों के संख्याबल को देखते हुए दौंड की जीत लगभग तय मानी जा रही थी। इस लिए भाजपा उम्मीदवार राजन तेली ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया।

राकांपा नेता और सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे ने संजय दौंड की उम्मीदवारी की सिफारिश की थी। विधानसभा चुनाव में दौंड ने धनंजय मुंडे के लिए काम किया था। संजय दौंड पूर्व मंत्री पंडितराव दौंड के बेटे हैं। पंडितराव और राकांपा प्रमुख शरद पवार के बीच पुराने रिश्ते हैं। 

 

Created On :   17 Jan 2020 2:47 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story