किसानों के कर्ज ब्याज के लिए निधि उपलब्ध कराएगा महामंडल

Mahamandal will provide funds for loan or interest to farmers
किसानों के कर्ज ब्याज के लिए निधि उपलब्ध कराएगा महामंडल
किसानों के कर्ज ब्याज के लिए निधि उपलब्ध कराएगा महामंडल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार के अण्णासाहब पाटील आर्थिक पिछड़ा विकास महामंडल की योजनाओं के जरिए कर्ज लेने वाले अतिवृष्टि प्रभावित किसानों को ब्याज की दो से तीन किस्त भरने के लिए निधि उपलब्ध कराई जाएगी। मंगलवार को अण्णासाहब पाटील आर्थिक पिछड़ा विकास महामंडल के अध्यक्ष नरेंद्र पाटील ने यह जानकारी दी।

पाटील ने कहा कि अण्णासाहब पाटील महामंडल के तहत कर्ज लेने वाले किसानों को ब्याज की दो अथवा तीन किस्त भरने के लिए उनके खाते में पैसे जमा कराए जाएंगे। किसानों को ब्याज की किस्त के पैसे महामंडल के माध्यम से दिए जाएंगे। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से चर्चा करूंगा। पाटील ने कहा कि किसानों को अपने पैर पर खड़ा करने के लिए यह महामंडल बनाया गया है। इस महामंडल की योजनाओं का किसानों को लाभ मिला है लेकिन राज्य में अधिक बारिश के कारण खेती के पूरक व्यवसायों को भी नुकसान हुआ है। 

 

Created On :   20 Oct 2020 8:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story