- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष नाना...
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले की हुई शरद पवार और बिरला से मुलाकात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस नेता नाना पटोले पहली बार सोमवार को दिल्ली पहुंचे। कांग्रेस आलाकमान सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मिलने आए नाना पटोले की मंगलवार को सोनिया गांधी से मुलाकात तो नही हो सकी, लेकिन उन्होने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होने महाविकास आघाडी के मार्गदर्शक एनसीपी प्रमुख शरद पवार से भी मुलाकात की। उन्होने कहा कि इन नेताओं से उनकी यह सौजन्य भेंट थी। महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी की सरकार बनने के बाद सरकार में मंत्री बने प्रदेश कांग्रेस नेताओं का दिल्ली पहुंचकर अपने पार्टी आलाकमान सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से सौजन्य भेंट देने का सिलसिला चल रहा है।
इस कड़ी में सोमवार को उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री बने प्रदेश कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष बालासाहेब थोरात ने सोनिया गांधी से मुलाकात की। वहीं आज कांग्रेस के अनुसूचित जाति सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं ठाकरे सरकार में मंत्री बने डॉ नितिन राऊत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिले। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पटोले भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण भी मौजूद थे।
Created On :   3 Dec 2019 9:48 PM IST