नियमों में शिथिलता देने काआदेश - मास्क इस्तेमाल करने की भी अपील

Maharashtra became ban free : Order to relax the rules - also appeal to use mask
नियमों में शिथिलता देने काआदेश - मास्क इस्तेमाल करने की भी अपील
पाबंदी मुक्त हुआ महाराष्ट्र नियमों में शिथिलता देने काआदेश - मास्क इस्तेमाल करने की भी अपील

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में कोरोना के सभी पाबंदियां 1 अप्रैल आधी रात से हटा ली जाएंगी। यानी शनिवार से महाराष्ट्र में कोरोना की कोई पाबंदी नहीं होगी। हालांकि राज्य सरकार ने कोरोना के संभावित खतरे को टालने के लिए नागरिकों से मास्क लगाने, सुरक्षित दूसरी रखने और कोरोना टीके की दोनों खुराक लेने संबंधी स्वास्थ्य के सभी नियमों का पालन करने की अपील की है। शुक्रवार को सरकार की ओर से कोरोना की सभी पाबंदियों को हटाने के बारे में आदेश जारी किया गया। इसके मुताबिक सरकार की ओर से राज्य में लागू कोरोना की सभी पाबंदियां 1 अप्रैल मध्यरात से खत्म हो जाएंगी। सभी जिलों के आपदा प्रबंधन मशीनरी को जिला आपदा प्रबंधन कानून 2005 के तहत लागू सभी पाबंदियों को वापस लेने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार ने सभी जिला आपदा प्रबंधन मशीनरी को सतर्क रहने का आह्वान किया है। जिला आपदा प्रबंधन मशीनरी को कोरोना के नए प्रकार, इलाजरत मरीजों की संख्या, कोरोना की पॉजिटिव दर, चिकित्सा संस्थानों और अस्पतालों में भर्ती मरीजों पर बारिकी से नजर रखनी होगी। यदि कोई खतरा नजर आया तो राज्य आपदा प्रबंधन प्रशासन को तत्काल जानकारी देनी होगी।

सभी नागरिकों, व्यापारी प्रतिष्ठानों संगठनों और संस्थाओं को कोविड प्रतिबंधात्मक उपाय योजना कायम रखनी होगी। इसके अनुसार पिछले दो महीनों में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या काफी कम होने के चलते यह फैसला लिया गया है। सरकार के आदेश के अनुसार केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 23 मार्च के आदेश में कोविड अनुरुप बर्ताव करने के नियमों को लागू करने के निर्देश दिए हैं। इसमें कोरोना की जांच करने, मास्क लगाने, मरीजों को खोजने, इलाज करने और टीकाकरण करने इन पांच सूत्रों का पालन करने की अपील की गई है। इसके पहले गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कोरोना की पाबंदियों को खत्म करने का फैसला लिया गया था। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि 2 अप्रैल से मास्क लगाना अनिवार्य नहीं बल्कि ऐच्छिक होगा। पर मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना नहीं वसूला जाएगा। 

 

Created On :   1 April 2022 9:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story