महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष पाटील की सलाह - PPE किट पहनकर मैदान में उतरें CM

Maharashtra BJP President Patils advice - CM Should arrives in the field wearing PPE kit
महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष पाटील की सलाह - PPE किट पहनकर मैदान में उतरें CM
महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष पाटील की सलाह - PPE किट पहनकर मैदान में उतरें CM

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा है कि कोरोना की लड़ाई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को खुद निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई किट) पहनकर मैदान में उतरना चाहिए। पाटील ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री मैदान में नहीं उतरेंगे, तब तक उन्हें जमीनी हकीकत पता नहीं चल पाएगी। सोलापुर के पंढरपुर में पत्रकारों से बातचीत में पाटील ने कहा कि राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार में कोरोना से निपटने के लिए इच्छाशक्ति नजर नहीं आती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से कर्फ्यू की अवधि में प्रभावितों की मदद के लिए घोषित 5 हजार 476 करोड़ रुपए का पैकेज काफी कम है। सरकार ने व्यापारी, मथाड़ी कामगारों, सैलून मालिकों के लिए पैकेज में कोई प्रावधान नहीं किया है। राज्य के हर बड़े अस्पताल में ऑक्सीजन की यूनिट लगाई जा सकती थी। लेकिन सरकार की ओर से इसके लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है। मेरी सरकार से मांग है कि विधायकों के विधायक निधि से 2-2 करोड़ रुपए लिए जाएं। एक जिले में 10 विधायक होने पर 20 करोड़ रुपए जुट जाएंगे। इसके अलावा हर जिले से जिला नियोजन समिति की 20 करोड़ रुपए निधि कोरोना के लिए ली जाए। इससे हर जिले में 40 करोड़ रुपए की मदद से सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन का प्रबंध किया जा सकेगा। एक सवाल के जवाब में पाटील ने कहा कि राज्य की सरकार अब लंबे समय तक नहीं रहेगी। लेकिन हम लोग सरकार गिरने की आस लगाए हुए नहीं बैठे हैं। भाजपा राज्य में प्रभावी विपक्ष की भूमिका निभा रही है। 

Created On :   14 April 2021 7:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story