महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 10 वीं की भूगोल की परीक्षा रद्द 

Maharashtra board class 10 geography exam canceled
महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 10 वीं की भूगोल की परीक्षा रद्द 
महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 10 वीं की भूगोल की परीक्षा रद्द 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 10 वीं की भूगोल विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा राज्य में कक्षा 9 वीं और कक्षा 11 वीं के दूसरे सेमेस्टर की भी परीक्षा नहीं होगी। रविवार को प्रदेश की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने यह घोषणा की। गायकवाड ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण राज्य में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है। इसलिए स्कूली शिक्षा विभाग ने यह फैसला किया है। गायकवाड ने कहा कि एसएससी बोर्ड की कक्षा 10 की भूगोल की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया गया है। इसके लिए महाराष्ट्र बोर्ड को प्रचलित कार्य पद्धति के अनुसार भूगोल के पेपर के लिए नंबर देने के लिए कहा गया है।

 राज्य में कक्षा 9 वीं और कक्षा 11 वीं की भी नहीं होगी परीक्षा 

गायकवाड ने कहा कि कक्षा 9 वीं और कक्षा 11 वीं के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। कक्षा 9 वीं और कक्षा 11 वीं के विद्यार्थियों को पहले सेमेस्टर के अंकों और अंतर्गत मूल्यांकन करके अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। इससे पहले राज्य सरकार ने कक्षा 10 वीं की भूगोल की 21 मार्च को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया था। लेकिन अब सरकार ने भूगोल की परीक्षा को ही रद्द कर दिया है। 


 

Created On :   12 April 2020 2:22 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story