- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अध्यक्ष कोटेचा ने संभाला पदभार,...
अध्यक्ष कोटेचा ने संभाला पदभार, नागपुर में आयोजित होगा सम्मेलन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस व्यापार एवं उद्योग सेल के नवनियुक्त अध्यक्ष अतुल कोटेचा ने मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले की मौजूदगी में पदभार संभाला। इस अवसर पर पटोले ने उम्मीद जताई कि पदभार संभालने के बाद कोटेचा उद्यमियों और व्यापारियों की समस्याओं को सुलझाने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कोटेचा को राज्य का दौरा कर व्यापार-उद्योग जगत की समस्याओं से रुबरु होने की सलाह दी। कांग्रेस नेता ने कहा कि इससे व्यापारी वर्ग की समस्याओं को विस्तार से जानने का मौका मिलेगा और पार्टी फोरम पर उनके समाधान के लिए त्वरित प्रयास की प्रक्रिया शुरु होगी। पटोले ने नागपुर में उद्यमियों और व्यापारियों का एक सम्मेलन आयोजित करने पर भी ज़ोर दिया।
इस मौके पर कोटेचा ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसको निभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा। सबकी उम्मीदों पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करुंगा। उन्होंने कहा कि एक व्यापारी होने के नाते मैं उद्यमियों और व्यापारियों की लंबे अरसे से चली आ रही रोजमर्रा की कई समस्याओं से पूरी तरह वाकिफ हूं। पार्टी ने एक मंच दिया है, अपनी क्षमता का भरपूर इस्तेमाल कर इनके निवारण का प्रयास करुंगा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अनीस अहमद, नागपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विधायक विकास ठाकरे, विधायक शिरीष नाईक, प्रदेश महासचिव व उत्तर भारतीय मंच के मुखिया उमाकांत अग्निहोत्री, प्रदेश सचिव राजा तिडके तथा उमेश डांगे आदि उपस्थित थे।
Created On :   23 Dec 2021 9:33 PM IST