- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Maharashtra Day will not be celebrated in colleges on May 1
दैनिक भास्कर हिंदी: 1 मई को कॉलजों में नहीं मनेगा महाराष्ट्र दिवस, परीक्षा को लेकर सरकार के निर्देश का इंतजार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 1 मई को विश्वविद्यालय और कॉलेजों में महाराष्ट्र दिवस का समारोह नहीं मनेगा। राज्य सरकार के निर्देश पर उच्च शिक्षा विभाग ने यह शिक्षा संस्थानों को यह निर्देश जारी कर दिया है। इसी हवाले से राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने अपने सभी कॉलेजों के नाम यह एडवाईजरी जारी कर दी है। पत्रक में साफ किया गया है कि राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के चलते महाराष्ट्र दिवस के आयोजन में बदलाव किया है। सिर्फ जिलाधिकारी कार्यालय में ही ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा।
आईआईएम नागपुर ने जापान की चुओ यूनिवर्सिटी से किया करार
उधर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम ) ने जापान की चुओ यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट के साथ करार किया है। जिसके तहत स्टूडेंट-फैकल्टी एक्सचेंज, रिसर्च और कल्चरल एक्सचेंज जैसे उपक्रम किए जाएंगे। व्यवस्थापन और प्रशासनिक मुद्दे, उद्योजकता, टेक्नोलॉजी जैसे विविध पहलू दोनों संस्थाओं के फोकस एरिया होंगे। इसी कड़ी में आईआईएम नागपुर ने हाल ही में अपने यहां प्रो.राहुल कुमार सेठ की अध्यक्षता में इंडो-जापान रिसर्च सेंटर स्थापित किया है। आईआईएम नागपुर के बोर्ड ऑफ गवर्नर अध्यक्ष सी.पी.गुरुनानी ने इस करार में अहम भूमिका निभाई है। आईआईएम नागपुर ने हाल ही में अपने यहां प्रो.राहुल कुमार सेठ की अध्यक्षता में इंडो-जापान रिसर्च सेंटर स्थापित किया है। संस्थान निदेशक प्रो.एल.एस.मुर्ति ने कहा कि जापानी यूनिवर्सिटी के साथ करार के बाद एकेडमिक और इंडस्ट्री के लिए कई नए पहलू खुलेंगे।
परीक्षा को लेकर सरकार के निर्देश का होगा इंतजार
वहीं परीक्षा और अन्य मामलों पर यूजीसी की रिपोर्ट आने के बाद बुधवार को राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा मंडल की बैठक वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए संपन्न हुई। जिसमें प्रभारी कुलगुरु डॉ.मुरलीधर चांदेकर, परीक्षा नियंत्रक डॉ.प्रफुल्ल साबले समेत सभी सदस्य शामिल हुए। यूजीसी ने अपनी रिपोर्ट में विश्वविद्यालयों को जुलाई माह में परीक्षा आयोजित करने का सुझाव दिया है। इसमें टर्मिनरल सेमेस्टर की परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच और इंटरमीडिएट सेमेस्टर की परीक्षा 16 से 31 जुलाई के बीच आयोजित करने का सुझाव है। लॉकडाउन के पूर्व विवि ने करीब 130 परीक्षाएं पूरी कर ली थी। लेकिन उनकी करीब 700 परीक्षाएं बाकी रह गई है। ऐसे में बैठक में परीक्षा के आयोजन को लेकर चर्चा हुई। दरअसल यूजीसी के अलावा राज्य स्तर पर भी एक विशेषज्ञ समिति परीक्षा व अन्य मामलों पर मंथन कर रही है। ऐसे में नागपुर विश्वविद्यालय ने परीक्षा के आयोजन पर राज्य सरकार के निर्देश का इंतजार करने का निर्णय लिया है। संभव है कि यूजीसी की सिफारिशों को ही राज्य सरकार लागू करा देगी। यूजीसी की रिपोर्ट में परीक्षा के आयोजन के पूर्व मई माह में ऑनलाइन क्लासेस लेकर बचा हुआ सिलेबस पूरा करने को कहा गया है। इसके बाद जून माह में विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी का वक्त दिया जाएगा। फिर जुलाई में परीक्षा होगी और 14 अगस्त तक सभी रिजल्ट जारी किए जाएंगे। रिजल्ट आने के बाद अगस्त में ही अगले सेमेस्टर की कक्षाएं शुरु होगी। हां जो नए विद्यार्थी है उनकी कक्षाएं सितंबर माह में शुरु होगी।
ऑनलाइन होगा पीएचडी वायवा
बुधवार को नागपुर विवि ने निर्णय लिया है कि पीएचडी संशोधकों का वायवा ऑनलाइन लिया जाएगा। परीक्षक और शोधार्थी अपनी अपनी जगह बैठ कर यह प्रक्रिया पूरी करेंगे। फिलहाल विवि के पास 141 शोधार्थियों के थीसिस जमा हुए है। करीब 70-80 थीसिस जल्द ही आएंगे। ऐसे में विवि ऑनलाइन वायवा लेकर पीएचडी प्रक्रिया पूरी करेगा। इस फैसले को अंतिम रूप देने के लिए विवि ने डॉ.जी.एस.खडेकर की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। इसमें परीक्षा नियंत्रक डॉ.साबले सचिव है। समिति को 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट विवि को सौंपनी है।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: परीक्षा को लेकर जल्दबाजी नहीं करेंगे विश्वविद्यालय
दैनिक भास्कर हिंदी: मुख्यमंत्री राहत कोष में नागपुर यूनिवर्सिटी देगा एक दिन का वेतन
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर यूनिवर्सिटी देगा जरुरतमंद विद्यार्थियों को स्टूडेंट लोन
दैनिक भास्कर हिंदी: यूनिवर्सिटी ने जारी किया सर्कुलर, घर से काम करें
दैनिक भास्कर हिंदी: यूनिवर्सिटी बनवाएगी गरीब छात्राओं के बस व मेट्रो पास