आग की भेंट चढ़ा एग्जिक्युटिव इंजिनियर मैकेनिकल डिपार्टमेंट, अहम दस्तावेज जलकर खाक

Maharashtra: fire in Executive Engineer Mechanical Dept, Wardha
आग की भेंट चढ़ा एग्जिक्युटिव इंजिनियर मैकेनिकल डिपार्टमेंट, अहम दस्तावेज जलकर खाक
आग की भेंट चढ़ा एग्जिक्युटिव इंजिनियर मैकेनिकल डिपार्टमेंट, अहम दस्तावेज जलकर खाक

डिजिटल डेस्क, अमरावती। कैम्प स्थित अप्पर वर्धा के एग्जिक्युटिव इंजिनियर मैकेनिकल डिपार्टमेंट में मंगलवार सुबह 6 बजे अचानक आग की लपटे उठने लगी। यह देख आसपड़ोस में हडकम्प मच गया। आग इतनी भीषण थी कि पलक झपकते ही कार्यालय के महत्वपूर्ण दस्तावेज समेत एग्जिक्युटिव इंजिनियर मैकेनिकल डिपार्टमेंट से जुड़ी संपूर्ण जानकारियां और ऑनलाईन फीड करने के लिए रखे गए कम्प्यूटर भी जलकर खाक हो गए। घटना में लाखों रुपयों की क्षति होने की संभावना जताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के अप्पर वर्धा वसाहत परिसर में काफी पुराना अप्पर वर्धा कार्यालय है। यहां एग्जिक्युटिव इंजिनियर मैकेनिकल डिपार्टमेंट है। यह विभाग नागपुर के सुप्रीटेंड इंजिनियर के संलग्न है। इस विभाग में सुबह के समय अचानक आग लग गई। इस कार्यालय के आस्थापना विभाग, भंडार विभाग, मैकेनिकल विभाग समेत अन्य महत्वपुर्ण विभागों में आग की लपटे फैलने से यहां के महत्वपुर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए। इतना ही नहीं, कर्मचारियों की सर्विस बुक और 6 कम्प्यूटर भी आग की भेंट चढ़ गए।

बता दे कि इस कार्यालय के जरिए जिले के सभी बांधों की सूची, नहरों की साफसफाई से संबंधीत सभी जानकारियों को महत्वपुर्ण दस्तावेज और निधि से जुड़ी जानकारियां ऑनलाईन कम्प्यूटर में फीड करने का काम किया जाता था। कार्यालय की इमारत करीब 25 से 30 वर्ष पुरानी है। इमारत के जिन विभागों में आग लगी, उसकी ऊपरी हिस्से पर टीन का शेड है। संभावना जताई जा रही है कि इमारत में आग शार्ट सर्किट से लगी है। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई पुष्टी नहीं हो पाई है।

आग का पता चलते ही क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और दमकल विभाग को भी अवगत कराया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत घटनास्थल पहुंचकर आग को काबू करने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटे शांत होने का नाम नहीं ले रही थी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Created On :   13 March 2018 11:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story