कैंपा फंड के तहत महाराष्ट्र को मिले 3844 करोड़ रुपए

Maharashtra gets 3844 crore rupees under Campa Fund
कैंपा फंड के तहत महाराष्ट्र को मिले 3844 करोड़ रुपए
कैंपा फंड के तहत महाराष्ट्र को मिले 3844 करोड़ रुपए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने वनीकरण के विकास एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए गठित कैंपा फंड के तहत राज्य को 3844 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। गुरुवार को केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर की अध्यक्षता में राज्यों के वन मंत्रियों की बैठक हुई। बैठक में प्रतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण (कैंपा) के तहत विभिन्न राज्यों के हिस्से के फंड आबंटित किए। इस दौरान कैंपा के तहत महाराष्ट्र के हिस्से की 3844 करोड़ रुपये की राशि का धनादेश वन मंत्री को दिया गया।

बैठक के बाद वन मंत्री मुनगंटीवार ने बताया कि बैठक के दौरान केन्द्रीय मंत्री जावडेकर से आग्रह किया गया कि सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) एक्ट में संशोधन करके इस फंड में से 0.25 प्रतिशत राशि वन क्षेत्र के विकास के लिए अनिवार्य किया जाए। उन्होने कहा कि अप्रैल 2014 में देश में सीएसआर एक्ट लागू हुआ। इस ऐक्ट के अनुसार कुछ कंपनियों को अपने लाभ का 2 फीसदी हिस्सा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी प्रोजेक्टस पर खर्च करना अनिवार्य है, लेकिन कौनसे क्षेत्र में कितना खर्च करना यह बंधन नही है। लिहाजा सीएसआर एक्ट में संशोधन करके इसमें से 0.25 फीसदी फंड यह वन क्षेत्र के विकास के लिए ख र्च करना अनिवार्य किए जाने का आग्रह केन्द्रीय मंत्री से किया गया।

 
 

Created On :   29 Aug 2019 3:52 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story