महाराष्ट्र सरकार ने तय किए रेमडेसिविर इंजेक्शन के दाम- 2,360 रुपए होगी कीमत 

Maharashtra government decided the price of Remedicivir injection - will be Rs 2,360
महाराष्ट्र सरकार ने तय किए रेमडेसिविर इंजेक्शन के दाम- 2,360 रुपए होगी कीमत 
महाराष्ट्र सरकार ने तय किए रेमडेसिविर इंजेक्शन के दाम- 2,360 रुपए होगी कीमत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार रोगियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन के दाम शुक्रवार को 2,360 प्रति इंजेक्शन तय कर दिए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव डॉक्टर प्रदीप व्यास ने कहा कि सरकार ने सभी प्रमुख शहरों, कस्बों तथा जिलों की 59 दवा दुकानों की सूची भी जारी है, जहां से ये इंजेक्शन खरीदे जा सकते हैं। उन्होंने कहा, ""राज्य सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों के अलावा कोविड-19 रोगियों का इलाज कर रहे निजी अस्पतालों में भी ये इंजेक्शन नि:शुल्क उपलब्ध रहेंगे।""डॉक्टर व्यास ने कहा, ""एक इंजेक्शन की कीमत 2,360 रुपये तय की गई है।"" उन्होंने कहा कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

Created On :   4 Dec 2020 9:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story