- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र सरकार ने रद्द कर दी है...
महाराष्ट्र सरकार ने रद्द कर दी है 10वीं की परीक्षा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सीबीएससी के बाद महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं परीक्षा भी रद्द करने का फैसला लिया है। मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। राज्य कि स्कूली शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए इसके पहले बीते 12 अप्रैल को 10वीं व 12वीं की परीक्षा टालने का फैसला लिया गया था। इस बीच सीबीएससीई बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला ले लिया। गायकवाड ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में हुई चर्चा के बाद इस साल 10वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि इंटरनल असेसमेंट के आधार पर परीक्षाफल तैयार किया जाएगा। स्कूली शिक्षामंत्री ने कहा कि जिन छात्रों को अधिक अंक अर्जित करने की अपेक्षा होगी उनके लिए परीक्षा आयोजित करने के बारे में फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 12वीं की परीक्षा होगी।
Created On :   20 April 2021 7:45 PM IST