बिजली बिल में राहत देगी महाराष्ट्र सरकार, एमईआरसी को भेजा जा रहा है प्रस्ताव 

Maharashtra government will give relief in electricity bill
बिजली बिल में राहत देगी महाराष्ट्र सरकार, एमईआरसी को भेजा जा रहा है प्रस्ताव 
बिजली बिल में राहत देगी महाराष्ट्र सरकार, एमईआरसी को भेजा जा रहा है प्रस्ताव 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लॉक डाउन के दौरान ज्यादा बिजली बिल की शिकायतों के मद्देनजर राज्य सरकार बिजली उपभोक्ताओं को राहत देना चाहती है। इसको लेकर गुरुवार को ऊर्जा विभाग महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग (एमईआरसी) के सामने बिजली बिल में कटौती का प्रस्ताव रखेगा।एमईआरसी की मंजूरी के बाद राज्य सरकार बिल में रियायत देगी। बुधवार को मंत्रालय में उपमुख्यमंत्री अजित पवार और ऊर्जा मंत्री नितीन राऊत की बैठक हुई। बैठक में कोरोना संकट के चलते परेशान बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने पर चर्चा हुई। ऊर्जा मंत्री श्री राऊत ने बताया कि कोरोना के चलते सारा कामकाज बंद है। इससे लोगों की आर्थिक हालात खराब है। इस लिए राज्य सरकार अप्रैल, मई व जून के बिजली बिलों में राहत देना चाहती है। इस संबंध में एमईआरसी से मंजुरी मिलने के बाद कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि लोगों को राहत मिले। 

Created On :   29 July 2020 3:47 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story