CBSC के फैसले का अध्ययन करेगी महाराष्ट्र सरकार- गायकवाड, महाराष्ट्र में भी रद्द हो सकती परीक्षा

Maharashtra government will study CBSCs decision - Gaikwad
CBSC के फैसले का अध्ययन करेगी महाराष्ट्र सरकार- गायकवाड, महाराष्ट्र में भी रद्द हो सकती परीक्षा
CBSC के फैसले का अध्ययन करेगी महाराष्ट्र सरकार- गायकवाड, महाराष्ट्र में भी रद्द हो सकती परीक्षा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएससी) बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द कर छात्रों के परीक्षा परिणाम के लिए एक मापदंड तय करने के फैसले के बाद राज्य सरकार भी इस तरह के फैसले पर विचार कर सकती है। राज्य की शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा कि सीबीएससी बोर्ड के फैसले का अध्ययन कर विशेषज्ञों से चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। बुधवार को स्कूली शिक्षामंत्री ने कहा कि सोमवार को हमने 10वीं व 12वीं की परीक्षा टालने का फैसला लिया था। मैंने अन्य शिक्षा बोर्ड से भी अपील की थी कि वे इस फैसले का अनुसरण करें। अब कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीबीएससी बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा इस साल न आयोजित करने का फैसला लिया है। हम इस फैसले का अध्ययन करेंगे और इस क्षेत्र के जानकारों से चर्चा के बाद परीक्षा कराने को लेकर फैसला किया जाएगा।   

Created On :   14 April 2021 2:42 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story