- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Maharashtra minister learns Shivraj, said- stop doing politics by naming great men
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र के मंत्री की शिवराज को सीख, कहा- महापुरुषों का नाम लेकर राजनीति करना बंद करें

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। पड़ौसी सावनेर के विधायक और महाराष्ट्र के पशु संवर्धन व युवा मामलों के मंत्री सुनील केदार ने मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान को सीख देने की कोशिश की। श्री केदार ने कहा कि शिवराज सिंह महापुरुषों का नाम लेकर राजनीति करना बंद कर हकीकत के साथ वास्ता रखें और लोक कल्याण की बात करें। सौंसर में शिवाजी प्रतिमा मामले को लेकर श्री केदार ने रविवार को गुरैया ग्राम में कांग्रेस नेता विश्वनाथ ओक्टे के निवास पर पत्रकारों से चर्चा की।
उन्होनें कहा कि हम महाराष्ट्र के लोग छत्रपति शिवाजी महाराज को देवत्व मानते हैं। सौंसर में जो हरकत हुई उसके लिए जो भी जिम्मेदार हैं राज्य के मुख्यमंत्री उन्हें शासन करेंगे। मैं महाराष्ट्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री कमलनाथ का आभार मानता हूं कि उन्होंने भव्य प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया है। न सिर्फ निर्णय लिया बल्कि नगरपालिका से प्रस्ताव भी पारित कराया है। ऐसी ही एक प्रतिमा पांढुर्ना में भी स्थापित करेंगे। श्री केदार ने कहा कि कमलनाथ ऐसे नेता हैं वे जो बोलते हैं वह करते हैं। हम मराठी में इसे बोले तैसा चाले... कहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं शिवराज सिंह से इतना कहना चाहता हूं कि आप बड़े नेता हो बोलते वक्त पलटकर देख लिया करें कि आप करते क्या हो। शिवराज जब मुख्यमंत्री थे जब पांढुर्ना नपा ने प्रतिमा लगाने निर्णय लिया था। जनता सब जानती है। देश के पीएम ने 4 साल पहले महाराष्ट्र में आकर छत्रपति शिवाजी की मूर्ति लगाने की घोषणा की थी शिलान्यास करने का काम भी किया था लेकिन एक भी पत्थर नहीं लगाया। शिवाजी प्रतिमा की हाइट कम कर अपमान किया था। डॉ बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा लगाने शिलान्यास किया था लेकिन प्रतिमा नहीं लगाई। मैं कहना चाहता हूं कि महापुरुषों के नाम का खुद की राजनीति के लिए इस्तेमाल करना भाजपा की ओछी राजनीति है। मीडिया के सवाल पर श्री केदार ने कहा कि शिवाजी महाराज के प्रति जो भी हुआ वह गलत हुआ है। इसकी जांच और एक्शन होगा ऐसा मुझे विश्वास है। महापुरुषों की प्रतिमा बिना अनुमति लगाना भी गलत है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी छिंदवाड़ा से भंडारकुंड ट्रेन
दैनिक भास्कर हिंदी: लावाघोघरी हत्याकांड: नेता प्रतिपक्ष बोले... क्या यही छिंदवाड़ा मॉडल है
दैनिक भास्कर हिंदी: टीकाकरण में छिंदवाड़ा जिला फिसड्डी, कमियां तलाशने आए स्टेट ऑफिसर
दैनिक भास्कर हिंदी: पूर्व मंत्री की चेतावनी - अधिकारी दिमाग में न रखें गलतफहमी, छिंदवाड़ा से जाने में एक से दूसरा मिनट नहीं लगेगा
दैनिक भास्कर हिंदी: कोपाखेड़ा में भूकंप की सुलझेगी गुत्थी, छिंदवाड़ा में होगी भूकंप वेधशाल