कोरोना के खिलाफ अब कड़े कदम के लिए तैयार रहे महाराष्ट्र

Maharashtra now ready for tough action against Corona
कोरोना के खिलाफ अब कड़े कदम के लिए तैयार रहे महाराष्ट्र
कोरोना के खिलाफ अब कड़े कदम के लिए तैयार रहे महाराष्ट्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए आने वाले दिनों में लोगों को कड़े कदमों के लिए तैयार रहना चाहिए। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा कि जान बचाना सरकार की प्राथमिकता है। महाराष्ट्र में पिछले सप्ताह से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को अधिकारियों से कहा था कि वे लॉकडाउन पर अमल के लिए एक योजना तैयार करें, जिसका राज्य की अर्थव्यवस्था पर कम से कम प्रभाव पड़े। टोपे ने मंगलवार को कहा था कि लॉकडाउन राज्य सरकार के लिए अंतिम विकल्प है। स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को कहा कि राज्य में लोगों को आने वाले दिनों में कड़े कदमों के लिए तैयार रहना चाहिए, क्योंकि कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा-हालांकि राज्य सरकार लॉकडाउन लागू नहीं करना चाहती है लेकिन जान बचाना सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसलिए राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कड़े उपाय अपना सकता है। 
                 

जलील को जिम्मेदार जनप्रतिनिधि का परिचय देना चाहिए- टोपे 

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने औरंगाबाद में मंगलवार को लॉकडाउन रद्द होने पर भारी भीड़ के बीच एमआईएम सांसद इम्तियाज जलील द्वारा आनंदउत्सव मनाने पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि कोरोना के नियमों का उल्लंघन करके इस तरह का बर्ताव उचित नहीं है। टोपे ने कहा कि जलील को जिम्मेदार जनप्रतिनिधि का परिचय देना चाहिए। 

Created On :   31 March 2021 8:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story