- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- संजय राऊत ने अजित पवार को किया...
संजय राऊत ने अजित पवार को किया मैसेज, लग रही सियासी अटकलें
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा और शिवसेना के बीच लगातार बढ़ रही तल्खी के बीच शिवसेना के सांसद संजय राऊत के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार को मोबाइल पर मैसेज करने से सियासी हलचल तेज हो गई है। रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में अजित एक बैठक कर रहे थे उसी समय राऊत ने अजित को मोबाइल पर मैसेज किया। पत्रकारों से बातचीत में अजित ने कहा कि राऊत ने मुझे मैसेज किया है मुझे नहीं मालूम कि उन्होंने मुझे मैसेज क्यों किया। राऊत ने मैसेज में लिखा है कि नमस्कार, जय महाराष्ट्र मैं संजय राऊत। इसका मतलब है कि वे मुझसे बातचीत करना चाहते हैं। अब मैं उनसे फोन करके पूछूंगा कि आपने मुझे मैसेज क्यों किया।
अजित ने कहा कि जरूरी नहीं है कि राऊत राज्य में सरकार बनाने के बारे में चर्चा करने के लिए फोन पर बातचीत करना चाहते हों। वे राज्यसभा के सदस्य हैं। उन्हें मुझसे कोई दूसरा काम भी हो सकता है। अजित ने कहा कि विधानसभा चुनाव नतीजे के बाद से मेरी राऊत से कोई बातचीत नहीं हुई है। अजित ने कहा कि मेरी राऊत से मुलाकात नहीं हुई है। उन्होंने किस आधार पर 175 विधायकों के समर्थन का दावा कर रहे हैं। इस बारे में राऊत ही अधिक स्पष्ट कर सकते हैं।
Created On :   3 Nov 2019 6:40 PM IST