महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले की हाईकोर्ट में सुनवाई 12 मई तक स्थगित

Maharashtra State Cooperative Bank scam hearing in High Court adjourned till May 12
महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले की हाईकोर्ट में सुनवाई 12 मई तक स्थगित
अदालत महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले की हाईकोर्ट में सुनवाई 12 मई तक स्थगित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक (एमएससी) में कथित करोड़ों रुपए घोटाले से जुड़े मामले की सुनवाई बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुधवार को 12 मई तक स्थगित कर दी। मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में विशेष पीएमएलए अदालत में आरोप-पत्र दाखिल किया था। इसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व उप-मुख्यमंत्री अजित पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार का नाम नहीं था। ईडी ने 1 जुलाई, 2021 को एमएससी से संबंधित मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जरंदेश्वर सहकारी शुगर मिल की जमीन, बिल्डिंग, प्लांट और मशीनरी समेत 67 करोड़ 75 लाख रुपए की संपत्तियों को कुर्क किया था। यह चीनी मिल सतारा के कोरेगांव स्थित चिमन गांव में है।

ईडी ने बताया था कि ये संपत्तियां गुरु कमोडिटी सर्विसेज प्राइवेट के नाम पर हैं। इन्हें जरंदेश्वर शुगर मिल्स को पट्टे पर दिया गया था। स्पार्कलिंग सॉइल प्रालि के पास इस चीनी मिल के सबसे ज्यादा शेयर हैं। जांच में पता चला था कि स्पार्कलिंग सॉइल अजित पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा से संबंधित कंपनी है। हाई कोर्ट ने मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को एफआईआर दर्ज करने और जांच का आदेश दिया था। ईओडब्ल्यू ने 2020 में मुंबई सत्र अदालत में क्लोजर रिपोर्ट दायर की थी, जबकि ईडी ने इसके खिलाफ इंटरवेंशन अर्जी लगाई थी। 

Created On :   19 April 2023 9:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story