- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- देश में सबसे ज्यादा स्टार्टअप्स...
देश में सबसे ज्यादा स्टार्टअप्स शुरु कराने वाला राज्य बना महाराष्ट्र

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सरकार ने देश में नवोदित उद्यमियों के लिहाज से अनुकूल माहौल बनाने के लिए एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए शुरु की गई स्टार्टअप इंडिया योजना के तहत पिछले तीन साल में देशभर में 19351 स्टार्टअप खड़े हो गए है। इनमें सबसे अधिक संख्या महाराष्ट्र की है, जहां 3661 स्टार्टअप्स शुरु हुए है। उद्योग और वाणिज्य मंत्रालय के आंकडों के मुताबिक इस योजना के तहत देश के विभिन्न राज्यों में स्टार्टअप्स में हुए वैकल्पिक निवेश के मामले में भी महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर है। प्रदेश में कुल 68 स्टार्टअप्स में 440.38 करोड़ रुपये का वैकल्पिक निवेश हुआ है। उद्योग और वाणिज्य मंत्रालय की ओर से बीते 16 जनवरी 2016 से देशभर में स्टार्टअप इंडिया योजना का क्रियान्वयन शुरु हुआ है। मंत्रालय के अनुसार इसकी शुरुआत से 24 जून 2019 तक देशभर में 19,351 स्टार्टअप्स को उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा मान्यता प्रदान की गई है। स्टार्टअप्स में कुल 19 कार्रवाई बिंदू शामिल है। स्टार्टअप्स इंडिया पहल के तहत महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक 2,847, दिल्ली 2,552, उत्तरप्रदेश 1,566 और तेलंगाना में 1080 स्टार्टअप्स शुरु हुए है।
वैकल्पिक निवेश निधि में महाराष्ट्र का दूसरा स्थान
सरकार ने स्टार्टअप्स के लिए निधि की आवश्यकता को पूरा करने के लिए 10,000 करोड़ रुपये के स्टार्टअप्स कॉर्पस फंड ऑफ फंड्स (एफएफएस) स्थापित किया है। एफएफएस के लिए डीपीआईआईटी निगरानी एजेंसी है और भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) संचालन एजेंसी है। वैकल्पिक निवेश निधि के तहत दिल्ली (केन्द्र शासित प्रदेश) सहित 14 राज्यों के 247 स्टार्टअप्स में 1625.73 करोड़ रुपये का वैकल्पिक निवेश किया गया है। वैकल्पिक निवेश में महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर है जहां के 68 स्टार्टअप्स में 440.38 करोड़ रुपये, जबकि कर्नाटक का इस मामले में पहले स्थान पर है जहां के 75 स्टार्टअप्स में 499.85 करोड़ रुपये का निवेश है।
Created On :   28 Jun 2019 10:01 PM IST